
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में IG इंटेलिजेंस का फोन छीनने के मामले में अब तक पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. तलाश के लिए क्राइम ब्रांच समेत 6 से 7 थानों की पुलिस आरोपियों के तलाश में लगाई गई हैं. इसके बाद भी अब तक पुलिस को कुछ भी नहीं मिल सका है.
ACP बोले- तलाश कर रहे हैं
ACP उमेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पहले के सन्दिग्ध अपराधियों से पूछताछ की गई है. ऐसे अपराधी जो पहले इस तरह के अपराधों में लिप्त थे, उनमें उनसे पूछताछ की जा रही है.
एसीपी ने बताया कि घटनास्थल से निकलने और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई लगातार जारी है. आसपास के 6- 7 थानों की टीम अज्ञात आरोपी की तलाश में लगी हुई है.
इधर इस मामले में कांग्रेस का बयान सामने आया है. पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है.हो सकता है यह कोई षड्यंत्र हो. सरकार की गोपनीय जानकारी को बाहर ले जाने का षड्यंत्र हो सकता है.
जिससे कहीं कोई भी नुकसान मध्यप्रदेश को हो सकता है.कांग्रेस की मांग है कि स्पेशल स्क्वाड बनाया जाए जो गश्त करें. CCTV की संख्या बढ़ाई जाए.
ये है मामला
दरअसल राजधानी भोपाल का चार इमली इलाका है सबसे वीआईपी है. यहां कई अफसर, मंत्रियों के बंगले हैं. बताया जा रहा है कि इंटेलीजेंस के आईजी डॉ आशीष रात को खाना खाने के बाद पत्नी के साथ टहल रहे थे, तभी बाइक सवार उनका मोबाइल छीनकर भाग गए. इसका बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें MP में नक्सलियों से लोहा लेने 815 आदिवासी युवा तैयार, विशेष सहायक बल के लिए CM मोहन ने सौंपा नियुक्ति पत्र