रायसेन जिले के मंडीदीप में दिव्यांग युवक के साथ अमानवीय व्यवहार की बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां धान बेचने आए दिव्यांग के मुंह पर दो रिश्तेदारों ने पेशाब कर दी. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां दिव्यांग युवक अपने रिश्तेदारों राजकुमार लवंशी और गोविंद लवंशी के साथ धान बेचने आया था. शराब पीने के बाद तीनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया. इसी दौरान दिव्यांग युवक जमीन पर गिर गया, जिसके बाद एक आरोपी ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया. 37 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक आरोपी दिव्यांग पर खड़े होकर पेशाब कर रहा है, जबकि दूसरा उसे हटाने की कोशिश कर रहा है. शर्मनाक बात यह भी है कि मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस अमानवीय कृत्य को रोकने का प्रयास नहीं किया, बल्कि वीडियो रिकॉर्ड करते रहे.
दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार को राजकुमार लवंशी व गोविंद लवंशी को गिरफ्तार कर लिया. केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है. पटवारी ने आरोप लगाया कि पहले बीजेपी नेताओं द्वारा ऐसी घटनाएं देखने को मिली थीं और अब आम लोग भी उसी राह पर चल पड़े हैं.
ये भी पढ़ें...