विज्ञापन

ट्रांसफर का झांसा देकर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बन DGP को किया मैसेज और...

Fraud in MP: केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव के नाम से ट्रांसफर कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले जालसाज को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी केंद्रीय मंत्रियों के साथ धार्मिक वेशभूषा में फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था.

ट्रांसफर का झांसा देकर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बन DGP को किया मैसेज और...

Fraud in the name of minister's personal secretary: मध्य प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय मंत्रियों के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निजी सचिव बताकर अफसरों और कर्मचारियों को तबादला करवाने का झांसा देता था. बातचीत केवल लैंडलाइन फोन पर करता था. सौदा तय होने पर शातिर ठग उनसे मोटी रकम वसूलता था. आरोपी का नाम पुष्पेंद्र दिक्षित नामक है.

 धार्मिक वेशभूषा रख कर लोगों को फंसाता था आरोपी

शातिर ठगी के संपर्क में आए गुना जिले के जामनेर थाना प्रभारी पंकज त्यागी और शिवपुरी जिले के बैराड़ थाने में पदस्थ थाना प्रभारी विनय यादव को लाइन हाजिर किया गया है. बता दें कि आरोपी धार्मिक वेशभूषा रख कर नेताओं का करीबी बताता था और ठग की घटना को अंजाम देता था. 

केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर करता था अपलोड 

आरोपी पुष्पेंद्र दीक्षित केंद्रीय मंत्रियों के साथ धार्मिक वेशभूषा में फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था, जिसके चलते लोग इसके झांसे में आ जाते थे.

गिरिराज सिंह का निजी सचिव बनकर डीजीपी को किया था मैसेज 

दरअसल, आरोपी ने जुलाई 2024 में शिवपुरी और गुना के दो टीआई विनय यादव, पंकज त्यागी को भिंड और ग्वालियर ट्रांसफर कराने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निजी सचिव जयकिशन बनकर डीजीपी मध्य प्रदेश और विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) को मैसेज किया था. जिस सिम नंबर से मैसेज किया था वो गलत तरीके से मंत्री के निजी सचिव के नाम से इश्यू कराई थी.

घेराबंदी कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस को सोमवार को आरोपी के अपने गांव ऊदलपाटा टेकनपुर (डबरा) में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. फ्रॉड से ट्रांसफर कराने के लिए संपर्क करने वाले दोनों टीआई को पुलिस महानिदेशक ने लाइन हाजिर कर दिया था.

ये भी पढ़े: MP में दलित व्यक्ति की पिटाई, पेशाब पीने के लिए भी किया गया मजबूर, FIR दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Daraupdi Murmu: राष्ट्रपति पहुंची मध्य प्रदेश, 1600 करोड़ रुपये के इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का करेंगी भूमिपूजन
ट्रांसफर का झांसा देकर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बन DGP को किया मैसेज और...
Free Fire Game: Boy Jumps Off Roof After Asking Mother What Would Happen If He Fell
Next Article
Free Fire Game : मां, मैं छत से गिर जाऊं.... तो क्या होगा ? कहकर लड़के ने लगा दी छलांग
Close