विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2025

Dhar Honeytrap: साला निकला हनीट्रैप का मास्टरमाइंड, जीजा को महिला से बनवाया बंधक, फिर बहन से मांगी 12 लाख की फिरौती

MP Honeytrap Incident: एक शख्स ने अपने जीजा को हनीट्रैप में फंसाने की योजना बनाई. उसने एक महिला के जरिए जीजा को बंधक बनवा लिया और परिवार से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

Dhar Honeytrap: साला निकला हनीट्रैप का मास्टरमाइंड, जीजा को महिला से बनवाया बंधक, फिर बहन से मांगी 12 लाख की फिरौती

Honeytrap in Dhar: धार पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि हरदा का किसान कपिल जाट, जो हनीट्रैप में फंसा था, उसका मास्टरमाइंड उसका साला ही निकला है. आरोपी ने कपिल को महिला के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर 12 लाख रुपये की डिमांड की थी. हालांकि, पुलिस ने उसे छुड़वा लिया. मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कपिल का साला राजेंद्र सिंह चौहान भी शामिल है. यही इस कांड का असली मास्टरमाइंड था.

साले राजेंद्र ने ही आरोपियों को कपिल के बारे में जानकारी दी थी और फिर मिलकर 12 लाख रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी. उसने दो महिलाओं की कपिल से दोस्ती करवाई थी. पहली महिला कपिल को ठग नहीं पाई तो दूसरी महिला के साथ मिलकर राजेंद्र ने योजना बनाई थी.

कपिल की फेसबुक आईडी महिला को दी

उसने एक महिला कृति को फेसबुक आईडी दी थी. फिर महिला ने कपिल से दोस्ती की और बातें करके उसे फंसा लिया. महिला ने कपिल को फंसाकर धार में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसको बंधक बना लिया था. आरोपियों ने कपिल के परिवार से 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और कपिल को सुरक्षित मुक्त करा लिया.

पत्नी ने अपने भाई से मांगी थी मदद

कोतवाली पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तार के बाद पता चला कि कपिल की पत्नी ने पहले अपने भाई से मदद मांगी थी. राजेंद्र सिंह ने बहन को भरोसा दिलाया कि उसका जीजा सुरक्षित हैं, लेकिन वह खुद इस साजिश का हिस्सा था.

फरार महिला की तलाश

पुलिस को लगा कि राजेंद्र सिर्फ एक गवाह है, लेकिन बाद में पता चला कि वही मास्टरमाइंड था. पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला, मास्टरमाइंड राजेंद्र समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार हो चुकी है. वहीं, एक महिला आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close