Madhya Pradesh Newspaper Chori: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाली और अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक कार सवार ने वकील के घर के बाहर रखा अखबार चोरी कर लिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वकील ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Success Story: 9 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, 10वें प्रयास में इस ट्रिक से जज बना पराग पाराशर
वकील के घर के बाहर से कार सवार उठा ले गया अखबार, CCTV में कैद हुई अजीबोगरीब घटना#ViralVideo pic.twitter.com/4cFZOMXNzv
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 13, 2025
दरअसल, यह पूरा मामला शिवपुरी के लॉ चैंबर क्षेत्र का है, जहां वरिष्ठ वकील संजीव बिलगाईयां का कार्यालय स्थित है. रोज की तरह अखबार वितरक ने वकील के चेंबर के बाहर अखबार डाल दिया था. लेकिन इसी बीच, वहां से गुजर रही एक कार अचानक रुकी, और उसमें सवार व्यक्ति ने बेहद अनोखा काम कर दिया. उसने कार से उतरकर वकील के चेंबर के बाहर रखा अखबार उठाया और बिना कुछ कहे तुरंत कार में बैठकर फरार हो गया.
इस घटना को देखकर वकील संजीव बिलगाईयां ने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी और मौके से भाग निकला. यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बड़ी सहजता से अखबार उठाता है और कार में बैठकर चला जाता है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए वकील ने थाने पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि भले ही यह मामला देखने में साधारण लग रहा हो, लेकिन यह चोरी की श्रेणी में आता है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
स्थानीय लोग भी इस अजीबोगरीब घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं. संभवतः देशभर में यह पहली बार है जब अखबार चोरी की घटना CCTV में कैद हुई है और उस पर बाकायदा पुलिस कार्रवाई हो रही है. यह मामला इस बात की ओर भी इशारा करता है कि चोरी की प्रवृत्ति किसी चीज़ तक सीमित नहीं रही. अब अखबार तक सुरक्षित नहीं रहे.
ये भी पढ़ें: MPCJ Result released: मध्य प्रदेश सिविल जज में महिलाओं का दबदबा, टॉपर लिस्ट में 3 महिला, 47 में 25 से अधिक महिलाओं का चयन