विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

जेठ ने दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया वार, एक महिला ने तोड़ा दम, इसलिए बन गया 'वहशी'

MP News in Hindi: छतरपुर में एक शख्स ने अपने दो भाइयों की पत्नियों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिनमें एक की मौत हो गई है. वहीं, दूसरी की हालत गंभीर है.

जेठ ने दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया वार, एक महिला ने तोड़ा दम, इसलिए बन गया 'वहशी'

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक जेठ ने दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जहां एक बहू की जान चली गई. दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. यह मामला चंदला थाना क्षेत्र के बछौंन चौकी स्थित देवरी गांव का है.

ये है पूरा मामला

मामला पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है, जो बंटवारे को लेकर 4 भाइयों में झगड़ा चल रहा था. इसको लेकर सभी में घरेलू कलह और विवाद की स्थिति बनी रहती थी. इसी बीच मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे जेठ कल्लू पाल ने घर के बाहर बैठी दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद परिजन दोनों को लवकुश नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.

सबसे छोटे भाई की पत्नी की मौत

इस दौरान छोटे भाई अखिलेश पाल की पत्नी अनीता पाल (21) की मौत हो गई. वह छह माह की गर्भवती भी बताई जा रही है. वहीं, घायल महिला संतोषी पाल (25) पति राजाराम पाल का इलाज किया जा रहा है.

पुलिस को घटना की सूचना मिल गई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, आभूषण कारोबारी और उसकी बेटी को लगी गोली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close