
Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ज्वेलरी शॉप में आभूषण कारोबारी (Jeweler Shot in Dhamtari) और उसकी बेटी को गोली मारने की घटना सामने आई है. इस वारदात को अंजाम नकाबपोश दो बदमाशों ने दिया है, जिससे दोनों पिता-पुत्री घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कारोबारी पर लूट के इरादे से गोलीबारी की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.
पुलिस के अनुसार, जिले में पावर हाउस के सामने स्थित बरडिया ज्वेलर्स आभूषण व्यापारी पिता और पुत्री पर दिनदहाड़े गोली चलाई गई है. दोनों को गोली लगी है और स्थानीय लोगों ने पास के ही अस्पताल क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि, अभी उनकी हालात सामान्य बताई जा रही है.
लूट के इरादे से आए बदमाश
दिनदहाड़े गोलीबारी से इलाके और आभूषण कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.
ताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से ज्वेलरी शॉप में घुसे थे, लेकिन लूटपाट नहीं हुई है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, तब तक अज्ञात बदमाश फरार हो गए. बता दें कि कारोबारी की दुकान के ऊपर उसका घर भी है.
ये भी पढ़ें- भारत के जवाब से पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी, आदमपुर एयरबेस पर बोले पीएम मोदी