
Malegaon Blast Case 2008: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. सबूत के अभाव में कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है. लेकिन अब इस फैसले को लेकर पीड़ितों ने निराशा जताई है. मामले में मालेगांव के पीड़ित अब ऊपरी अदालत जाने की बात कह रहे हैं. इधर इस फैसले के बाद कमलनाथ, उमा भारती सहित कई नेताओं का भी बयान सामने आया है. इस मामले में सियासत भी गर्म हो गई है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
सबसे पहले तो जानते हैं कि इस फैसले के बाद साध्वी ने क्या कहा?
कोर्ट के इस फैसले के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान सामने आया है. सुनवाई के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में कहा कि उन्हें 13 दिन तक टॉर्चर किया गया. 17 साल तक वो संघर्ष करती रहीं. इतना अपमान सहना पड़ा. एक साध्वी को आतंकवादी बना दिया गया. कोर्ट में वो रोते हुए ये बातें कह रही थीं. साध्वी ने कोर्ट से ये भी कहा कि भगवा को कलंकित किया गया. आपके फैसले खुश हुई अपने मेरे दुख दर्द को समझा. ये केस मैंने नहीं जीता, ये भगवा की जीत हुई है.
कमलनाथ ने कहा कि यह सच है या झूठ, अदालत अपना फैसला सुना चुकी है, तो फिर हम इस पर अभी तक चर्चा क्यों कर रहे हैं ?
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह बहुत ही बड़ा फैसला है. इस फैसले का बहुत समय से इंतेज़ार था. इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. न्यायालय का फैसला सर्वोच्च है. हम उसका स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं. जो अब कांग्रेस अनर्गल बोल रही है.यह विचलित हो कर बोल रही है.
उमा भारती ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर को बधाई दी. उमा भारती ने लिखा कि भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा आज निर्दोष साबित हुईं। प्रज्ञा जी को बधाई एवं माननीय न्यायालय का अभिनंदन. मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट का फैसला आया है . जिन पर हिंदू आतंकवाद को लेकर आरोप लगे थे वह सभी बरी हो गए हैं और हिंदू आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं है. देश में हिंदू आतंकवाद जैसी धारणा न थी ना है और ना कभी होगी इस फैसले ने यह साबित कर दिया है.
मध्यप्रदेश में संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि फैसला आने के बाद मुझे लगता है कि कांग्रेस का जो प्रोपेगेंडा था भगवा आतंकवाद का वह खत्म हुआ . सभी आरोपी बरी हुए हैं, कांग्रेस ने आतंकवाद को हिन्दू धर्म से जोड़ने की कोशिश की यह निंदनीय है. कोर्ट के आदेश से यह स्पष्ट हो गया कि किसी का कोई हाथ नहीं था.
माफी मांगे कांग्रेस और दिग्विजय सिंह
भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. रामेश्वर ने कहा कि इस फैसले से कांग्रेस और दिग्विजय सिंह की रणनीति सामने आई है. कोर्ट ने अपने फैसले में बताया कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं था. इस्लामिक आतंकवाद पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस ने जानबूझकर हिंदू आतंकवाद शब्द को गढ़ा. हिंदू न कभी आतंकवादी था और न रहेगा. दिग्विजय समेत पूरी कांग्रेस को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.
पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक ने कही ये बात
पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मैं एक ही बात कहूंगा कि महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को जो लोग मानते हैं ऐसे लोगों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है.विशेष कर संवैधानिक पदों पर तो इनके लिए बिल्कुल जगह नहीं है.मैं यही कहूंगा कि जो लोग आज भी कहीं ना कहीं गोडसे को सपोर्ट करते हैं उसे देख कर दुख होता है.प्रज्ञा ठाकुर पहले भी कह चुकी है कि वह गोडसे समर्थक है.तो जो लोग गोडसे पर भरोसा करते हैं उनका हम समर्थन नहीं कर सकते. आतंकवाद-आतंकवाद होता है, इसे आप भगवा कह रहे हैं वह दूसरी बात है. बात सीधी है कि धर्म अलग चीज होती है. आतंकवाद अलग चीज होता है. आप उसमें स्वयं यह भगवा कहे तो वह गलत बात है....मैं इसे नहीं मानता हूं. जो आतंकवादी हैं वह पकड़े जाते हैं. उन पर कार्रवाई होती है. लेकिन उसको आप धार्मिक चीजों से जोड़ेंगे तो वह निश्चित रूप से गलत है. मैं सदन के अंदर था. अभी जजमेंट पढ़ूंगा उसके बाद आगे इस पर टिप्पणी दूंगा.
ये भी पढ़ें मालेगांव ब्लास्ट केस: प्रज्ञा सिंह दोषी हैं या निर्दोष? 17 साल बाद आज आएगा फैसला