
Seoni Police: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जिले के कई थानों के प्रभारी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस फेरबदल का उद्देश्य जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा पुलिसिंग व्यवस्था में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना बताया जा रहा है.
सिवनी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील मेहता ने रविवार को निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादलों की नई सूची जारी की. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेश तक अस्थायी रूप से प्रभावी रहेंगे. एसपी मेहता ने कहा कि इन स्थानांतरणों से पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता आएगी.
नई जिम्मेदारियों की सूची
- निरीक्षक खेमेंद्र जैतवार-थाना प्रभारी छपारा से स्थानांतरित होकर अब थाना प्रभारी घंसौर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलागाम-रक्षित केंद्र सिवनी से तबादला होकर थाना प्रभारी छपारा नियुक्त किए गए हैं.
- निरीक्षक चैनसिंह उईके-रक्षित केंद्र सिवनी से स्थानांतरित होकर थाना प्रभारी लखनवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है.
- निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया -पहले थाना प्रभारी घंसौर थे, अब उन्हें प्रभारी डीएसबी (जिला विशेष शाखा) सिवनी बनाया गया है.
- उपनिरीक्षक मनोज जंघेला-थाना डूंडासिवनी से स्थानांतरित होकर अब थाना प्रभारी बंडोल नियुक्त हुए हैं.
एसपी सुनील मेहता ने कहा कि इस फेरबदल से पुलिस विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था और अनुशासन दोनों मजबूत होंगे. उन्होंने सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां ईमानदारी और तत्परता से निभाने के निर्देश दिए हैं.
हवाला कांड से हिली सिवनी पुलिस
गौरतलब है कि हाल ही में सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में एक हवाला रकम लूटकांड ने पुलिस विभाग को सुर्खियों में ला दिया था. इस मामले में पुलिस पर करीब 1 करोड़ ₹45 लाख हवाला राशि लूटने के आरोप लगे हैं. घटना के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
निलंबित अधिकारियों में पूजा पांडे (एसडीओपी), अर्पित भैरम (उपनिरीक्षक), माखन (बंडोल थाना प्रभारी), हेड कांस्टेबल रविंद्र उईके, हेड कांस्टेबल जगदीश यादव, तथा कॉन्स्टेबल योगेंद्र चौरसिया, रितेश (ड्राइवर), नीरज राजपूत, केदार और सदाफल शामिल हैं. एसपी सुनील मेहता ने कहा कि विभागीय जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग को आम जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा.
यह भी पढ़ें-क्या IAS सृष्टि जयंत देशमुख के पति नागार्जुन गौड़ा की जाएगी नौकरी? 10 करोड़ की घूस के आरोप