विज्ञापन

MP की शुगर मिलें हमारा गन्ना खरीद लें ! महाराष्ट्र के किसानों ने क्यों लगाई ये गुहार ?

Burhanpur MP : महाराष्ट्र में वर्तमान में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादक किसान MP की शुगर मिलों से संपर्क साधने पहुंचे हैं.

MP की शुगर मिलें हमारा गन्ना खरीद लें ! महाराष्ट्र के किसानों ने क्यों लगाई ये गुहार ?
MP की शुगर मिलें हमारा गन्ना खरीद लें ! महाराष्ट्र के किसानों ने क्यों लगाई ये गुहार ?

MP News in Hindi : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) ही ऐसा राज्य था जहां एक समय सबसे ज़्यादा शुगर मीलें हुआ करती थी... लेकिन अब महाराष्ट्र में धीरे-धीरे वहां की कई शुगर मिलें बंद हो गईं. जिससे वहां के गन्ना उत्पादक किसानों के सामने एक गंभीर संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति ने महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादकों के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है. इसी कारण अब महाराष्ट्र के किसान मध्य प्रदेश की शुगर मिलों से अपनी फसल की खरीदी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

कलेक्टर से हुई मुलाकात

महाराष्ट्र में वर्तमान में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादक किसान MP की शुगर मिलों से संपर्क साधने पहुंचे हैं. शुक्रवार को बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र के जलगांव जिले की अलग-अलग तहसीलों के 80 से ज़्यादा गन्ना किसान आए. उन्होंने जिले की एक मात्र सहकारी क्षेत्र की शुगर मिल की प्रशासक और साथ ही बुरहानपुर की कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात की और अपनी समस्याएं सामने रखीं. गन्ना किसान अतुल झापरे ने बताया कि वे जलगांव जिले की विभिन्न तहसीलों से आते हैं... जो बुरहानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.

क्या बोले गन्ना किसान ?

उन्होंने कहा, "अगर हमें MP सरकार और बुरहानपुर की शुगर मिल की प्रशासक व कलेक्टर भव्या मित्तल अनुमति दें, तो हम उच्च गुणवत्ता और पर्याप्त मात्रा में गन्ना लगाने के लिए तैयार हैं. " उन्होंने यह भी बताया कि जलगांव जिले में पहले दो शुगर मिलें थीं.... एक मुक्ताई नगर में और दूसरी फैजपुर में.... लेकिन दोनों ही अब बंद हो गई हैं. इस चलते से गन्ना उत्पादकों के सामने यह धर्मसंकट खड़ा हो गया है कि वे गन्ना लगाए या न लगाएं. इस बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल ने किसानों को आश्वासन दिया जिससे हताश किसानों को थोड़ी राहत की उम्मीद बंधी है.

ये भी पढ़ें : 

अन्नदाताओं की टूटी उम्मीदें ! बुरहानपुर मंडी में नहीं बिका एक दाना सोयाबीन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close