विज्ञापन

Rewa News: व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर में आया नया मेहमान, रखा गया मोहन द्वितीय नाम, जानें-पूरी कहानी

White Tiger Breading Centre MP: रीवा में दुनिया की एकमात्र व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर बनाने के लिए लाए गए सफेद बाघ का नाम मोहन द्वितीय रखा गया. इसके पीछे भी एक खास वजह है, जिसके बारे में विस्तार से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोहन की समाधि को भव्य बनाया जाएगा. 

Rewa News: व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर में आया नया मेहमान, रखा गया मोहन द्वितीय नाम, जानें-पूरी कहानी
एमपी में सफेद बाघों की संख्या में होगी बढ़ौतरी

MP Tiger Reserve: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के पास मुकुंदपुर में दुनिया की एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी बनाई गई है, जिसका नाम दुनिया को पहला सफेद बाघ देने वाले महाराजा मार्तंड सिंह के नाम से महाराजा मार्तंड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी (Maharaja Martand Singh White Tiger Safari) रखा गया है. अब गोविंदगढ़ में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर बनाया जा रहा है. इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से रीवा में सफेद बाघ लाए जा रहे हैं और उनका नामकरण किया जा रहा है. अभी हाल ही में ग्वालियर से लाए गए 6 महीने के बच्चे का नाम मोहन द्वितीय रखा गया है. क्योंकि मोहन प्रथम की संताने ही पूरी दुनिया में सफेद बाघ के नाम से जानी जाती हैं. 

दुनिया की एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी

दुनिया की एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी

नाम में होता है बहुत असर-डिप्टी सीएम

एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि नाम में बहुत असर होता है. उन्होंने कहा, 'हम ब्रीडिंग करने में जरूर कामयाब होंगे. जिस तरीके से मोहन प्रथम ने दुनिया को सफेद बाघों की ढेर सारी सौगात दी, वही काम मोहन द्वितीय भी करेगा. इसके साथ ही, गोविंदगढ़ किले में स्थित बाघ मोहन की समाधि को भी भव्य रूप से बनाएंगे.'

गोविंदगढ़ और सफेद बाघों का संबंध

रीवा का गोविंदगढ़ पूरी दुनिया में सफेद बाघ के नाम से जाना जाता है. यहां के किले में दुनिया के पहले सफेद बाघ मोहन को रखा गया था. मोहन को अलग-अलग तीन बाघीनों के साथ रखा गया था. उससे उसके 23 शावक हुए थे. मोहन की संतान ही आज पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नजर आती है. रीवा के गोविंदगढ़ किले में एक बार फिर से सफेद बाघ ब्रीडिंग के लिए मध्य प्रदेश सरकार ब्रीडिंग सेंटर बनाने जा रही है. इसके लिए तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है. 

सफेद बाघों के लिए बनाया गया ब्रीडिंग सेंटर

सफेद बाघों के लिए बनाया गया ब्रीडिंग सेंटर

ये भी पढ़ें :- 55 फेक अकाउंट्स... परेशान हर्षा रिछारिया पहुंची थाने, कहा-मेरे नाम से हो रहा फ्रॉड

ग्वालियर से लाया गया शावक

ग्वालियर से 6 महीने के सफेद बाघ को लाकर पिछले दिनों रखा गया था, जिसका नामकरण मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मोहन द्वितीय रखा है. डिप्टी सीएम का कहना है, गोविंदगढ़ से ही मोहन प्रथम के द्वारा पूरी दुनिया को सफेद बाघ की सौगात मिली थी. इसलिए एक बार फिर से जब हम नए सिरे से ब्रीडिंग का प्रयास कर रहे हैं, तो यहां पर सफेद बाघ के बच्चे का नाम मोहन द्वितीय रखा जाए. 

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Budget: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में कम हो गए पेट्रोल के दाम, महंगाई भत्ता भी बढ़ गया...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close