![Viral Girl Monalisa: फिल्म के बाद मोनालिसा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, जूलरी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए मिलेगी बड़ी रकम Viral Girl Monalisa: फिल्म के बाद मोनालिसा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, जूलरी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए मिलेगी बड़ी रकम](https://c.ndtvimg.com/2025-02/gj3d3lj_monalisa-viral-girl_625x300_11_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mahakumbh 2025 Viral Girl Monalisa: महाकुंभ 2025 से वायरल हुई मोनालिसा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. अपनी खूबसूरत आंखों और नेचुरल ब्यूटी की वजह से रातोंरात सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनीं मोनालिसा को एक फिल्म का ऑफर पहले ही मिल चुका है. उनकी फिल्म से जुड़ी टीम ने एनडीटीवी को बताया कि मोनालिसा को एक जूलरी ब्रांड (Jewellery Brand) ने अप्रोच किया है, जिसके लिए उन्हें अच्छी खासी फीस मिली है.
महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा माला बेचने आई थीं, लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद वो सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) बन गईं. वहीं, उनकी खूबसूरती और बढ़ती फैन फॉलोइंग महाकुंभ में मुसीबत भी ले आई थी. महाकुंभ में उनके चाहने वालों की बढ़ती भीड़ की वजह से मोनालिसा को अपने घर महेश्वर आना पड़ा.
जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है।
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) February 10, 2025
थोड़ा असहज महसूस कर रही हूं, पर मेहनत जरूर करूँगी। pic.twitter.com/bvTzEJwMoV
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-01/439994e8_monalisa_625x300_30_January_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=632,height=421)
साइन कर चुकी हैं फिल्म
इसके बाद मोनालिसा को कई फिल्म के साथ ही कई ब्रांड ने भी अप्रोच किया. इसी बीच उन्होंने डायरी ऑफ मणिपुर (Diary of Manipur) फिल्म साइन की. निर्देशन सनोज मिश्रा ने उनके घर पहुंचकर फिल्म के लिए मोनालिसा (Monalisa Film) को साइन किया था. इसकी शूटिंग दिल्ली के इंडिया गेट पर शुरू होनी थी, लेकिन किसी वजह से परमीशन न मिली तो शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-01/r17hkrug_monalisa-mahakumbh-viral-girl_625x300_27_January_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=632,height=421)
नए प्रोजेक्ट के लिए मोनालिसा ने ली मोटी फीस
मोनालिसा की फिल्म के प्रमोशन का काम देख रही टीम ने एनडीटीवी को उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया. मोनालिसा को एक बड़े जूलरी ब्रांड ने साइन किया है. इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये मिलेंगे. प्रोजेक्ट की डील के तहत मोनालिसा 14 फरवरी को केरल जाएंगी और ब्रांड के प्रमोशन के लिए कार्यक्रम में शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से फेमस हुईं मोनालिसा इस जगह करेंगी अपनी फिल्म की शूटिंग, जानिए कितने मिले हैं पैसे