![महाकुंभ से फेमस हुईं मोनालिसा इस जगह करेंगी अपनी फिल्म की शूटिंग, जानिए कितने मिले हैं पैसे महाकुंभ से फेमस हुईं मोनालिसा इस जगह करेंगी अपनी फिल्म की शूटिंग, जानिए कितने मिले हैं पैसे](https://c.ndtvimg.com/2025-02/juh6e16g_m1_625x300_04_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Monalisa Bhosle: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के दौरान प्रयागराज (Prayagraj) में रुद्रमाला बेचने पहुंची मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों हर किसी की जुबान पर हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों सिर्फ मोनालिसा को लेकर ही बात हो रही है. एक तरफ उनकी आंखों की खूबसूरती की चर्चा चारों तरफ है. दूसरी तरफ रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. जहां मोनालिसा के फैेस भी रोज उनके पल-पल की खबरें जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. बता दें, मोनालिसा मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. हाल ही में मोनालिसा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
रिपोर्ट के अनुसार मोनालिसा फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर (The Diary Of Manipur) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को फिल्म मेकर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग 12 फरवरी से दिल्ली में इंडिया गेट पर शुरू होने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि मोनालिसा इस फिल्म के लिए लगभग 21 लाख रूपये फीस ले रही हैं. जिसमें उनको 1 लाख रूपये देकर साइन कर लिया गया है, बाकी के पैसे उनको फिल्म खत्म होने के बाद मिलेंगे. जहां उनको मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि वह अपना किरदार काफी शानदार तरीके से निभा सकें.
गांव लौटने के बाद मिला ऑफर
बता दें, मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली हैं. जहां वह महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने के लिए गई थीं. जहां सिर्फ 15 दिनों में ही उनकी खूबसूरती ने उनको सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया. जहां कुंभ में पहुंच रहे लोगों ने उनसे मिलना शुरू कर दिया. बता दें, फेमस होने की वजह से उन्होंने महाकुंभ छोड़कर अपने गांव लौटने का फैसला किया. इसके बाद उनको बॉलीवुड फिल्म के लिए साइन किया गया. अब लोग मोनालिसा को पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं.
ये भी पढ़ें : 'सरस्वती जी मेरा हाथ थाम लीजिए' ! जब सोनू निगम ने सुनाई बीती रात की आपबीती