Madhya Pradesh Weather Updates: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते डैम और तालाब का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, विदिशा, सागर, रायसेन, भोपाल, सतना और मलाजखंड में बारिश में हुई. वहीं शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 21 जिलों में तेज बारिश की संभावना है.
आज मध्य प्रदेश के इ जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, बैतूल, ग्वालियर, पांढुर्णा,सिवनी, बालाघाट, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगोन, खंडवा, सिवनी, रतलाम, शाजापुर, देवास, हरदा, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं ग्वालियर, भिंड, दतिया, पन्ना, रीवा समेत अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में आंधी की भी स्थिति बनी रहेगी.
मध्य प्रदेश में अब तक कितनी हुई है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 12.7 इंच बारिश होनी चाहिए थी. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 19 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 5 फीसदी बारिश ज्यादा है.
बीते दिन मध्य प्रदेश में डेढ़ इंच हुई बारिश
शुक्रवार को मध्य प्रदेश में तेज बारिश हुई. बीते दिन पूरे प्रदेश में डेढ़ इंच बारिश हुई. मौसम विभाग की मौने तो सुबह 8:30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 36 मिमी पानी गिरा. वहीं रायसेन में 1 इंच से आधिक बारिश हुई, जबकि ग्वालियर, गुना, छिंदवाड़ा, सतना, सागर और मलाजखंड में भी तेज बारिश हुई.