Madhya Pradesh IAS Transfer: शनिवार की देर रात मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने प्रदेश के कुल 12 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) के तबादले की नोटिस (Transfer Notice) जारी कर दी. इस सूची में सीधी, झाबुआ, दमोह, विदिशा और रतलाम समेत कई जिलों के कलेक्टरों के नाम शामिल है. इसमें दो अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
शनिवार की देर रात प्रदेश सरकार ने लिस्ट जारी कर 12 जिला कलेक्टरों के तबादले की जानकारी दी. इसके मुताबिक रतलाम के कलेक्टर भास्कर लक्ष्यकार को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम बनाया गया, विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया, स्वरोचिव सोमवंशी राज्यपाल के उपसचिव को सीधी का कलेक्टर बनाया गया, धरणेन्द्र कुमार जैन उप सचिव मध्य प्रदेश शासन को उमरिया का कलेक्टर बनाया गया, राजेश बाथम अपर आयुक्त उज्जैन को रतलाम का कलेक्टर बनाया गया और मयंक अग्रवाल कलेक्टर दमोह को खाद एवं औषधि प्रशासन का नियंत्रक और खाद सुरक्षा का आयुक्त बनाया गया.
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी List#IAS #transfer #IASTransfer #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradesh #ndtvmpcg pic.twitter.com/5FZvLdVPub
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 9, 2024
साकेत मालवीय कलेक्टर सीधी को कर्मचारी चयन मंडल का संचालक बनाया गया, नेहा मीणा अपर कलेक्टर नीमच को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया, तन्वी हुड्डा कलेक्टर झाबुआ को मध्य प्रदेश वित्त निगम ,इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया गया, बुद्धेश कुमार वैध कलेक्टर उमरिया को विदिशा का कलेक्टर बनाया गया, सुधीर कुमार कोचर उपसचिव मुख्यमंत्री को दमोह का कलेक्टर बनाया गया और मनोज कुमार सरियम जिला पंचायत सीईओ भिंड को अपर आयुक्त सहकारी संस्थाएं बनाया गया.
ये भी पढ़ें :- जलती चिता के साथ शमशान में तंत्र-मंत्र कर रहे थे तीन लोग, नजारा देख मृतक के परिजनों के उड़े होश