Madhya Pradesh Rewa Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में मंगलवार को खौफनाक हादसा हो गया. रीवा शहर के सिटी कोतवाली में शहर के ठीक बाहर एक बस पेड़ से जा टकराई जिसकी वजह से 16 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कुछ यात्री बस के अंदर फंसे थे जिन्हें बस को कटर से काटकर निकल गया. इस हादसे में एक लड़की का पैर टूट गया. वहीं एक के हाथ में चोट आई है. बाकी की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, बस मुकुंदपुर से रीवा आ रही थी. मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास ये बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए.
हादसे में बस के उड़े परखच्चे
आनन फानन में 13 घायलों को संजय गांधी अस्पताल लाया गया. बस के अंदर सवार कुछ यात्रियों को गैस कटर से बस को काटकर निकाला गया. एक लड़की का पैर बुरी तरीके से फंस गया था. जिसे पैर में फ्रैक्चर हुआ है. घायल हुए सभी 13 लोगों को अस्पताल इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी पहुंचाया गया है. डॉक्टर ने उन्हें एडमिट करके उनका इलाज शुरू कर दिया है. हादसे का शिकार हुई बस का नंबर MP17P1279 है. घटना की खबर मिलते ही ज़िले के SDM मौके पर पहुंचे. इस दौरान तहसीलदार समेत डॉक्टर का अमला मौके पर मौजूद रहा.
ये भी पढ़ें - पोस्टल बैलेट होता क्या है ? क्या बालाघाट में वाकई कुछ गलत हुआ है ? समझिए पूरी खबर
हादसे के चश्मदीदों की मानें तो बस ने एकाएक काबू खो दिया और इसके बाद पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि अगर यह हादसा 200 मीटर आगे होता, जहां पर घनी बस्ती है..... तो ऐसे में यह एक गंभीर हादसे में बदल सकता था. फिलहाल मामले में गंभीर कैजुअल्टी ना होने की वजह से प्रशासन ने राहत की सांस ली है, हमारी टीम की बात SDM रीवा अनुराग तिवारी से हुई जो कि संजय गांधी अस्पताल में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और हालात को काबू कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें - जिस महिला ने शिवराज सिंह को गिफ्ट की थी सोने की अंगूठी, उससे मिलने पहुंचे सीएम