Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) का अनोखा कारनामा सामने आया है. पुलिस मुख्यालय विभाग भोपाल (Bhopal) ने शुक्रवार को सहायक उपनिरीक्षक सें उपनिरीक्षक पदोन्नति की सूची जारी की. पुलिस विभाग का अनोखा कारनामा कहिए या घोर लापरवाही कहिए, इस सूची में पुलिस विभाग ने अपने एक ऐसे सहायक उपनिरीक्षक को पदोन्नति दे दी जिसकी मृत्यु हुए करीब महीने भर से ज्यादा का समय हो गया हैं. भोपाल में 145 सहायक उपनिरीक्षक को उप निरीक्षक पद का कार्यवाहक प्रभार दिए जाने हेतु आदेश जारी किया गया था. लेकिन क्या आदेश आंखें खोलकर जारी किया गया था? अगर मृत सहायक उपनिरीक्षक को पदोन्नति देने की बात देखें तो लग रहा है ये आदेश आंखे खोलकर तो जारी नहीं किया है.
घोर लापरवाही आई सामने
दरसअल जो सूची शुक्रवार देर शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई है, इस सूची मे रतलाम जिले के 7 सहायक उपनिरीक्षकों को भी उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया है, जिनमें प्रकाश रालोटिया का नाम भी है. प्रकाश रालोटिया का नाम लिस्ट में 65 वे नंबर पर है. मृत्यु से पहले इनकी पोस्टिंग रतलाम में दीनदयाल थाने में बतौर सहायक उप निरीक्षक के रूप मे थी.इनकी करीब एक महीने पहले मृत्यु हो गई थी. मृत्यु के महीने भर बाद आज इनका नाम भी पदोन्नति सूची में आया हैं.
कर रहे थे काफी समय से पदोन्नति का इंतजार
प्रकाश चंद्र रालोटिया सहायक उप निरीक्षक सें उप निरीक्षक बना दिया गए, साथी बताते हैं कि जीते जी अपनी 25 साल की नौकरी में प्रकाश रालोटिया ने पदोन्नति का बहुत इंतजार किया और आज उनका नाम पदोन्नति सूची मे देखकर उनकी याद आ गई. प्रकाशचंद्र रालोटिया की सड़क दुर्घटना मे 21 मई 2024 को मृत्यु हो गई थी. घटना की जानकारी मुख्यालय को भेजी जा चुकी थी. लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह से पदोन्नति सूची मे त्रुटि होना मुख्यालय में बैठे अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.
रतलाम पुलिस का इस पर कहना है कि सूचना हमारे द्वारा दी जा चुकी थी लेकिन शायद अपडेट नहीं होने सें यह बड़ी गलती हो गई है.
ये भी पढ़ें Murder Case: सबूतों के अभाव में बरी हुए दो आरोपी, अम्बिकापुर कोर्ट ने सुनाई दो को आजीवन कारावास की सजा
ये भी पढ़ें Scam: 93 लाख के गेहूं घोटाले में समूह अध्यक्ष का मास्टर माइंड हुआ गिरफ्तार, ऐसे करते थे गोलमाल