विज्ञापन

MP Top News Today: 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में PM मोदी, रीवा के कोर्ट में वकीलों ने युवक-युवती को क्यों पीटा? जानिए बड़ी खबरें

MP News in Hindi: MP Top News Today: मध्य प्रदेश की रोज़ाना की बड़ी खबरों के लिए NDTV ने Top News की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 7 बजे पब्लिश किया जाएगा. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए पढ़िए प्रदेश की टॉप खबरें सिर्फ एक क्लिक में.

MP Top News Today: 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में PM मोदी, रीवा के कोर्ट में वकीलों ने युवक-युवती को क्यों पीटा? जानिए बड़ी खबरें

Madhya Pradesh News Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 फरवरी से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट शुरू होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत पीएम मोदी करेंगे. सीएम मोहन यादव ने शनिवार को इस दौरान कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारियों की समीक्षा की. वहीं, पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम आ रहे हैं. इसके अलावा कटनी जिले में एक ट्रेन में वेंडर ने तीन यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. रीवा कोर्ट में लव जिहाद के शक में वकीलों ने शादी करने आए एक युवक-युवती की पिटाई कर दी. इसके अलावा जानिए मध्य प्रदेश की और भी बड़ी खबरें...


पीएम कैंसर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वो कैंसर हॉस्पिटल (Cancer Hospital in Bageshwar Dham) का शिलान्यास करेंगे. धाम में कथा, वैवाहिक सहित अन्य कार्यक्रमों की भी शुरुआत होगी. इस दौरान बागेश्वर धाम में सुरक्षा के मद्देनजर 100 कैमरे लगाए गए हैं.


थाने में एक युवक ने खुद को लगाई आग

रतलाम के थाना डीडी नगर में एक युवक अजय सिंह पवार ने नशे की हालत में थाने में खुद को आग लगा दी. पुलिस कर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया. अजय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गिद्ध

मध्य प्रदेश ने एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है. एमपी अब देशभर में सबसे ज्यादा गिद्धों की संख्या वाला राज्य बन गया है. हालांकि अन्य राज्यों में गिग्घों की संख्या में कमी आई है. मध्य प्रदेश में गिद्धों की संख्या अब 12 हजार के पार पहुंच चुकी है. ये दावा मध्य प्रदेश वन विभाग ने जारी एक आंकड़े में किया है.

रीवा में एक कपल की पिटाई

मध्य प्रदेश के रीवा में एक कपल कोर्ट मैरिज के लिए जिला न्यायालय पहुंचा, लेकिन इस दौरान कोर्ट परिसर में बवाल खड़ा हो गया. वकीलों ने लव जिहाद के शक में युवक-युवती को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान वकीलों ने कपल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक-युवती को वहां से निकालकर थाने ले गई.

ट्रेन में यात्रियों पर चाकू से हमला

कटनी जिले में पुणे प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में एक वेंडर ने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान तीन यात्री घायल हो गए. इनमें एक व्यक्ति घायल हुआ है, घायलों में उसकी बहन और पत्नी भी है. शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जीआईएस की भोपाल में शुरुआत

भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस, GIS) की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10 बजे इसका शुभारंभ करेंगे. इस वजह से भोपाल और संग्रहालय में सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत की गई है. पीएम के आगमन से पहले सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शनिवार को राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ तैयारियों का जायजा लिया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close