MP News : सीएम मोहन यादव के उज्जैन आगमन को लेकर शहर में उत्सव का माहौल... गीत, नृत्य और मिठाईयों का दौर शुरू

Ujjain News: मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शुक्रवार शाम को सागर के गांव खुराई (बांदरी) के आदिवासी और यादव समाज के लोग अपनी विशेष पोशाक में उनके घर पहुंचे और लोकगीत गाते हुए, उन्होंने पारीक नृत्य किया.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
सीएम साहब के स्वागत के लिए उनके शहर में दिख रहा है उत्साह

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव (Mohan Yadav) के उज्जैन आगमन से एक दिन पहले पूरे शहर में उत्सव का माहौल बन गया है. मुख्यमंत्री के आने की खबर से खुश होकर आदिवासी और यादव समाज के लोग विशेष पोशाक पहनकर उनके घर पहुंचे और इन लोगों ने यहां लोकगीत गाए और पारंपरिक नृत्य भी किया. सीएम मोहन यादव के समर्थकों के उत्साह और जोश को देखते हुए सीएम मोहन यादव की पत्नी ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. शनिवार को उनके उज्जैन (Ujjain) आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए उनके समर्थकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

लगातार घर पर बधाई देने आ रहे हैं समर्थक

मुख्यमंत्री बनने के बाद से गीता कॉलोनी स्थित उनके घर पर समर्थक बधाई देने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. इसी बीच सीएम डॉ मोहन यादव का शनिवार को आभार यात्रा के लिए आना तय हुआ. इसकी जानकारी मिलने के बाद से उनके समर्थकों में उत्साह चरम पर पहुंचा गया है. साथ ही भाजपा नेता, उनके समर्थक और यादव समाज के लोगों में पोस्टर लगाने की होड़ मची हुई है.

मध्य प्रदेश के सीएम के घर आने की खबर पर उनके शहर में खुशियां मनाई जा रही हैं

सीएम मोहन यादव की पत्नी ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शुक्रवार शाम को सागर के गांव खुराई (बांदरी) के आदिवासी और यादव समाज के लोग अपनी विशेष पोशाक में पहुंचे और लोकगीत गाते हुए, उन्होंने पारीक नृत्य किया. यह देखकर सीएम मोहन यादव के पिता रामचंद्र यादव ने उन्हें आशीर्वाद दिया और सीएम डॉ मोहन यादव की पत्नी ने उन्हें मिठाई खिलाई, और धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें MP News: सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद रतलाम पुलिस ने आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त करवाने की कार्रवाई की तेज

Advertisement

पारंपरिक नृत्य करने के बाद लगाए जिंदाबाद के नारे

दिगंबर जैन समाज के सचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि ये लोग दशहरा मैदान में चल रहे पंच कल्याणक महोत्सव में आए थे.  वह बहुत उत्साहित थे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उज्जैन के हैं. इसलिए वे सीएम डॉ मोहन यादव के घर पर पहुंचे और नृत्य करने के बाद सीएम मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
 

ये भी पढ़ें हाईकोर्ट जज की कार छीनने वाले छात्रों के लिए 'मामा' शिवराज ने चीफ जस्टिस से लगाई गुहार, कहा-उनका उद्देश्य 'पवित्र'

Advertisement
Topics mentioned in this article