Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश के मऊगंज से आए एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. जमीनी विवाद के बीच कई महिलाएं आमने-सामने दिखीं, जिनमें बुजुर्ग महिलाएं भी लाठियां और पत्थर लेकर एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करती दिख रही हैं. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो में दिखा विवाद का दृश्य
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा चौकी अंतर्गत ग्राम भदौहा का यह मामला बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं तेज आवाज में बहस करती दिखीं. चौंकाने वाली बात यह रही कि बुजुर्ग महिलाएं भी हाथ में लाठियां और पत्थर लिए खड़ी थीं और गाली-गलौज की आवाजें साफ सुनाई दे रही थीं.
फरियादी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
यह विवाद 7 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे सामने आया. गुलाबकली पटेल (50 वर्ष) ने हनुमना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. उसी तनाव के बीच मामूली सी बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई.
विवाद बढ़ा, पत्थर और डंडों का इस्तेमाल
गुलाबकली का आरोप है कि विवाद के दौरान सतानन्द पटेल और शिवमंगल पटेल उससे उलझ पड़े. जब उसने विरोध किया तो तीन और लोग आ गए, जिनके हाथ में पत्थर थे. उन्होंने पत्थर फेंकने की कोशिश की और झगड़ा बढ़ने लगा. वीडियो में छीना-झपटी साफ दिखाई दे रही है, हालांकि मारपीट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- 1 करोड़ के इनामी कमांडर रामधेर समेत 12 नक्सलियों का सरेंडर, AK-47 और इंसास राइफल सहित हथियार डाले
पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर शांत कराया मामला
गुलाबकली के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कर विवाद शांत कराया. गुलाबकली ने कहा कि इस झगड़े में उसके दाहिने हाथ और दाहिने पैर की एड़ी में चोट आई है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने IPC की धारा 115(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर रातभर बारात में नाचते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल