​​​​​​​MP News: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हाईकोर्ट से झटका, याचिका खारिज, HC ने कहा- दखलंदाजी का उचित कारण नहीं

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ई-अटेण्डेंस सिस्टम लागू करने के फैसले को सही माना है. कोर्ट ने इसे चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी, साथ ही कहा कि इस नीति में न्यायिक दखल की कोई जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ई-अटेण्डेंस सिस्टम को लागू करने के राज्य सरकार के फैसले को बरकरार रखा है. कोर्ट ने इसे चुनौती देने वाली जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इसमें दखलंदाजी की आवश्यकता नहीं है. मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने मामले में सुनवाई की थी.

दरअसल, यह याचिका अशोकनगर के गेस्ट टीचर कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की ओर से दायर की गई थी. याचिकाकर्ता ने राज्य सरकार के 20 जून 2025 के आदेश को चुनौती दी थी, जिसके तहत 1 जुलाई 2025 से ई-अटेण्डेंस सिस्टम सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया गया है. याचिकाकर्ता का तर्क था कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क और इंटरनेट की कमी है, जिससे कई शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी होगी.

जहांगीर से नहीं डरे, हिंदुओं के लिए खुद को दांव पर लगाया, सिखों के छठे गुरु की कहानी

सरकार की ओर से दी गई यह दलील

राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता निलेश यादव ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा कि ई-अटेण्डेंस सिस्टम पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सरकार ने ऐसे क्षेत्रों में भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, जहां नेटवर्क की समस्या होती है. शिक्षकों को ऐप के उपयोग के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

न विकेट लिए, न रन बनाए, फिर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में बड़ा रोल, वो कौन? जिसके सब हो गए मुरीद

Advertisement

कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इंकार

सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि यह एक नीतिगत फैसला है और इसमें न्यायालय का हस्तक्षेप उचित नहीं है. इसके बाद याचिकाकर्ता ने स्वयं ही याचिका वापस ले ली. कोर्ट के आदेश के बाद ई-अटेण्डेंस सिस्टम के बरकरार रहने का रास्ता साफ हो गया.

ये भी पढ़ें...

पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता

जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा

Advertisement

गॉड्स प्लान... शेफाली वर्मा ने फाइनल में लूटी महफिल, रिंकू सिंह से भी चार कदम आगे चली किस्मत 

लौकी की बेल, नीचे रेत का ढेर, पुलिस ने JCB से की खुदाई; फिर दो बोरी में जो मिला जानकार उड़ जाएंगे होश

Topics mentioned in this article