विज्ञापन

MP में बहनों की तरह लाडले भाइयों को भी सरकार दे सकती है खुशखबरी, जल्द आ सकती है ये योजना!

Madhya Pradesh Government: मध्य प्रदेश के लाडले भाइयों के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार जल्द योजना ला सकती है. इसको लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव भी एक कार्यक्रम में कह चुके हैं कि लाडले भाइयों का भी ध्यान रखा जाएगा. जानें इस योजना की क्यों हो रही चर्चा.

MP में बहनों की तरह लाडले भाइयों को भी सरकार दे सकती है खुशखबरी, जल्द आ सकती है ये योजना!
MP में बहनों की तरह लाडले भाइयों को भी सरकार दे सकती है खुशखबरी, जल्द आ सकती है ये योजना!

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश सरकार  (Madhya Pradesh government) की लाडली बहना योजना  (Ladli Bahna Yojana) काफी कारगर रही है, राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस योजना की बड़ी भूमिका रही है, एमपी में 29 में से 29 लोकसभा सीटों को जितानें में. इस योजना का इतना गहरा प्रभाव था कि कांग्रेस खाता तक भी नहीं खोल पाई. इसी क्रम में बहनों के साथ सरकार भाइयों के लिए भी खुशखबरी देने के लिए सोच रही है.सूत्रों कि मानें तो लाडली बहनों की ही तरह जल्द सरकार लाडले भाइयों के लिए भी बड़ी योजना ला सकती है...

यदि ऐसा हुआ तो एमपी होगा दूसरा राज्य

इस योजना का उद्देश्य राज्य के लड़कों को शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के लिए आर्थिक मदद देना है. साथ ही राज्य में लगने वाले रोजगार में भी उन्हें मदद मिलेगी. महाराष्ट्र इससे पहले लाडले भाइयों के लिये योजना ला चुका है,यदि एमपी में ऐसी योजना आती है, तो मध्य प्रदेश देश का ऐसा करने वाली दूसरा राज्य होगा. हालांकि, सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बयान में कहा था कि लाडले भाइयों का ध्यान दिया जाएगा. प्रदेश में सबके लिए काम किया जाएगा. सीएम के इस बयान के बाद लाडले भाइयों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये बातें हो सकती हैं, योजना में..

  1. शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस रहेगा
  2. रोज़गार के अवसर दिये जाएंगे
  3. कौशल विकास के लिए प्लान होगा तैयार
  4. समाज में समानता का भाव लाने का प्रयास
  5. आर्थिक सहायता पर रहेगा मुख्य फोकस


यशपाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं बीजेपी नेता यशपाल सिंह ने कहा, "लाडली बहना योजना आने के बाद ये सफलता जो बहनों की उम्मीद की किरण बन के आई है. पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार इसको जारी रखी हुई है, शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बार इस आशय की बात कही है कि लाडली बहनों के साथ-साथ निकट समय में लाडले भाइयों के लिए भी योजना लेकर आएंगे , निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली सरकार की महिलाओं युवाओं किसान व्यापारी सभी के लिए संकल्पित है.

"ये कांग्रेस की सरकार नहीं है ,जो 4000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता देने की बात अपने सरकार में करते थे, लेकिन जब भत्ता देने की बाधाएं आईं तो बैंड ढोल बजाने और गाय चराने की ट्रेनिंग देने की बात कह रहे थे."

ये भी पढ़ें- रायपुर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अर्बन नक्सल और मनी ट्रेल पर कही ये बात, कांग्रेस पर ली चुटकी

कांग्रेस का सवाल: रोजगार के वादे को कितना पूरा किया..

वहीं, इस मामले में कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर ने कहा ये रोज़गार देने की बात कर रहे हैं, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अभी तक इन्होंने जो रोज़गार को लेकर वादे किए थे, उनको कितना पूरा किया है. अगर वाक़ई इनकी मंशा है कि यह युवाओं को रोज़गार देना चाहते हैं, तो ये अच्छी बात है. लेकिन तत्काल मुख्यमंत्री इसको लेकर आदेश निकाले की जो भी रोज़गार संबंधित उद्योग है, ऐसे युवाओं की जल्द से जल्द भर्तियां शुरू की जाए. सरकार की मंशा है तो जल्द से जल्द इस पर विचार और काम दोनों करें.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में भारी बारिश ने बरसाया कहर, National Highway 43 का ऐसा हुआ हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Jabalpur News: सेना के जवान पार्षद को गाड़ी में ठूसकर ले गए, देखते रह गए घर वाले
MP में बहनों की तरह लाडले भाइयों को भी सरकार दे सकती है खुशखबरी, जल्द आ सकती है ये योजना!
Trainee Army officers who went for picnic at Indore's tourist spot Jam Gate were robbed, DIG said the miscreants gang raped their female friend
Next Article
Indore: इंदौर में टूरिस्ट स्पॉट पर आर्मी अफसरों से लूट, महिला मित्र से गैंगरेप, पुलिस ने 6 टीम बनाई
Close