विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

GIS: 24-25 फरवरी को भोपाल में लगेगा निवेशकों का ‘महाकुंभ’, PM करेंगे उद्घाटन, कब क्या होगा यहां देखें पूरा शेड्यूल

GIS 2025: मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आयोजन 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में किया जा रहा है. इस समिट में देश-विदेश के बड़े-बड़े कारोबारी और निवेशक शामिल होंगे. समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

GIS: 24-25 फरवरी को भोपाल में लगेगा निवेशकों का ‘महाकुंभ’, PM करेंगे उद्घाटन, कब क्या होगा यहां देखें पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Madhya Pradesh Global Investor Summit: मध्य प्रदेश सरकार ने 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ( 2025 का आयोजन किया है. यह समिट देश-विदेश के बड़े-बड़े कारोबारियों और निवेशकों को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करेगा. 

इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, जबकि समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेष सेक्टोरल सत्र, विभागीय सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय सत्र और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. 

विशेष सेक्टोरल सत्र

इस समिट में विशेष सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन और लॉजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी. 

विभागीय सम्मेलन

इस समिट में विभागीय सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, अक्षय ऊर्जा और पर्यटन, खनन, एमएसएमई और स्टार्टअप, शहरी विकास, निवेश संभावनाएं और मध्य प्रदेश के औद्योगिक अवसर जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. 

अंतरराष्ट्रीय सत्र

इस समिट में अंतरराष्ट्रीय सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ग्लोबल साउथ देशों का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र और साझेदार देशों के विशेष सत्र शामिल होंगे. 

प्रदर्शनियां

इस समिट में तीन प्रमुख प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें ऑटो शो, कपड़ा और फैशन एक्सपो और एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) ग्राम शामिल होंगे.

सरकार के दावे

सरकार का दावा है कि इस आयोजन से नए कारोबार स्थापित होंगे, नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे, फैक्ट्रियों की स्थापना होगी, प्रदेश के लोगों की जीवनशैली बेहतर होगी और अंतरराष्ट्रीय संबंध मजबूत होंगे. इस समिट में 200+ भारतीय कंपनियों के चेयरमैन/एमडी, 200+ वैश्विक कंपनियों के सीईओ, 20+ भारतीय यूनिकॉर्न के संस्थापक और 60+ देशों के राजनयिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह समिट मध्य प्रदेश के विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा. 

ये भी पढ़ें- CG Panchayat Chunav: 43 विकास खंडों में दूसरे चरण के लिए आज होगी वोटिंग, 46,83,736 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close