
Madhya Pradesh Election Results 2013: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम अब साफ हो गए हैं. यहां बीजेपी करीब 166 जीत रही है और अब बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दें, मध्य प्रदेश में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने यहां केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा था. इसका असर विधानसभा चुनाव पर देखने को मिला है. वैसे तो दिग्गजों का चुनाव में अच्छा प्रदर्शन रहा है. लेकिन इनमें दो सांसदों की स्थिति अच्छी नहीं है. वहीं नरोत्तम मिश्रा भी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. चलिए आपको दिग्गज सांसदों की स्थिति बताते हैं.
कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर सीट पर पुराना रिकॉर्ड रहा है. वहीं, इस बार भी वह बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वह इंदौर से पहले भी छह बार विधानसभा सदस्य रह चुके हैं. अब वह एक बार फिर जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, इंदौर संसदीय क्षेत्र की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 2018 में बीजेपी को इंदौर में 4 सीटों का नुकसान हुआ.
नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री और सांसद नरेंद्र सिंह तोमर अपने दिमनी सीट पर आगे चल रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में उन्हें बीएसपी के बलवीर सिंह दंडोतिया से कड़ी टक्कर मिल रही थी और तोमर पीछे भी गए थे. लेकिन अब वह 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. मुरैना में बीजेपी 3 सीटों पर आगे है. वहीं 2018 में बीजेपी सभी 6 सीटें हार गई थी.
प्रह्लाद पटेल
बीजेपी सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल अपने नरसिंहपुर विधानसभआ सीट पर आगे चल रहे हैं. प्रह्लाद सिंह पटेल 22 हजार से अधिक सीटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के लखन सिंह पटेल काफी पीछे हैं.
यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election Results 2023: इन वजहों से चुनाव में हारी कांग्रेस, कमलनाथ समेत ये हैं 5 बड़े फैक्टर
फग्गन सिंह कुलस्ते
बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. लेकिन वह चुनाव हार चुके हैं. यहां उन्हें कांग्रेस के चैनसिंह वरकडे से करारी हार का सामना करना पड़ा है. फग्गन सिंह कुलस्ते करीब 10 हजार वोटों से हार गए हैं.
राकेश सिंह
बीजेपी सांसद राकेश सिंह का विधानसभा चुनाव में जबलपुर पश्चिम सीट पर अच्छा प्रदर्शन रहा. वह इस सीट पर चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी तरुण भनोट को 30,435 वोटों से हराया है.
रीति पाठक
बीजेपी सांसद रीति पाठक विधानसभा चुनाव में सीधी सीट की उम्मीदवार है. वह अपने सीट पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रीति कांग्रेस के ज्ञान सिंह से करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Shivraj Singh Chouhan Profile: क्या शिवराज सिंह चौहान को CM बनाएगी BJP? जानिए कैसा रहा अब तक का सियासी सफर
गणेश सिंह
बीजेपी के सांसद गणेश सिंह अपनी विधानसभा सीट सतना में पीछे चल रहे हैं. हालांकि, वह पहले आगे चल रहे थे. लेकिन वह अब करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. सतना विधानसभा सीट में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा आगे निकल गए हैं. चार बार के सांसद व भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह चुनाव हार भी सकते हैं.