
Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना ज़िले (Panna) में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. ज़िले के रैपुरा की रहने वाली एक महिला ने एक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फरियादी महिला ने बताया कि भगवत चौधरी जो कि पुलिस में नौकरी करता है. उसने खुद को तलाकशुदा बता कर फ़र्ज़ी दस्तावेज दिखाकर 6 साल पहले मुझसे शादी कर ली. कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. इस बीच हमारी एक 5 साल की बेटी भी हो गई. लेकिन बाद में आरोपी भगवत चौधरी अपनी पहली पत्नी को घर लेकर आ गया. जब महिला ने इसकी वजह पूछी तो आरोपी पति पहले टालमटोल करता रहा. फिर महिला के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया. फरियादी महिला ने बताया है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन का रवैया भी सुस्त है. मामले में लगातार शिकायत करने के बाद भी ज़िला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया. अब आरोपी पुलिसकर्मी अपने भाई के साथ मिलकर महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है. आइए आपको पूरा मामला सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
महिला को गुमराह कर पुलिसकर्मी ने रचाई शादी
हैरान करने वाली बात ये है कि इस मामले में फरियादी महिला ने करीब 6 बार पुलिस से भी शिकायत की. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. फरियादी महिला का नाम सरोज चौधरी है. सरोज ने बताया कि पिछले 4 महीने से आरोपी पति उसके साथ नहीं रहता. अब वह अपनी पहली पत्नी के साथ रहता है. आरोपी पति महिला के घर से सारा सामान लेकर चला गया है.
घर में घुसकर पुलिसकर्मी ने दिखाई दबंगई
बीते 26 अक्टूबर 2023 को भगवत चौधरी अपनी पहली पत्नी, सास, ससुर, भाई समेत परिवार के 6 लोगों के साथ महिला के घर में जबरन घुस गए. इसके बाद सभी ने महिला के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीटी की. इस दौरान महिला की बहन राज दुलारी और 5 साल की बेटी भारती भी घर पर मौजूद थे. आरोपियों ने राज दुलारी और बच्ची भारती को भी जमकर पीटा. इसके बाद जब पीड़िता ने रैपुरा थाना में शिकायत की तो डॉक्टर मौजीलाल ने MLC (Medico- Legal Case) किया.

महिला ने डॉक्टर पर लगाए संगीन आरोप
फरियादी महिला ने डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर मौजीलाल ने गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद इसे नोर्मल चोट डिक्लेयर किया है. दरअसल, डॉक्टर मौजीलाल भगवत चौधरी के घर आता जाता रहता है और यह लोग एक ही जाति के हैं. सरोज चौधरी ने 10 नवंबर 2023 को भी मामले की लिखित में शिकायत दी थी. महिला ने अपने साथ हुई मारपीट की फोटो भी दिखाई है. आरोपी भागवत चौधरी और उसका भाई सुरेंद्र चौधरी लगातार पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस वजह से पीड़ित महिला और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है.
यह भी पढ़ें : MP News : वन विहार में दहाड़ेंगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 'वनराज', दो बाघों को किया गया रवाना
न्याय की मांग करती फरियादी महिला
पीड़ित महिला ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. पीड़ित महिला ने दोषियों से खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. इस मामले में करीबन महीना बीत जान के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की गई है. महिला को अभी तक न्याय नहीं मिला है जो प्रशासन की अराजकता को साफ़ दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें : MP News : वन विहार में दहाड़ेंगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 'वनराज', दो बाघों को किया गया रवाना