MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जबकि मौजूदा समय में अपराधियों के लिए कड़े कानून भी बनाए जा चुके हैं. ताजा मामला अनूपपुर जिले का है जहां पर एक 6 साल की बच्ची से पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की. मामले में गनीमत रही कि मासूम के रोने से आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया और अपराधी के घिनोने मनसूबे पर पानी फिर गया. घटना अनूपपुर के भालूमाड़ा इलाके की है. वारदात के बाद जब बच्ची अपने घर पहुंची तो उसने माता-पिता को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
खेल रही बच्ची को दिया चॉकलेट का लालच
इलाके के वार्ड नंबर 11 में एक 6 साल की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति रमेश चौधरी पिता भोला चौधरी की नजर उस मासूम बच्ची पर पड़ी. जिसके बाद आरोपी उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने एकांत जगह पर ले लगया. आरोपी ने उस मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची को रोते चिल्लाते देखकर आरोपी व्यक्ति रमेश चौधरी डर गया और मासूम बच्ची को अपने घर में कुछ भी ना बताने की कसम देने लगा और उस मासूम बच्चे को छोड़कर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़े: MP News: मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गजों की दिल्ली में हुई बैठक में नहीं पहुंचे शिवराज, क्या हैं इसके मायने ?
जैसे ही बच्ची अपने घर आई अपने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई. पीड़ित मासूम बच्ची के माता-पिता यह सब सुनकर हैरान रह गए. बच्ची के माता पिता बिना देर किए बच्ची को लेकर भालूमाड़ा थाना पहुचे. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने बच्ची का बयान दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी रमेश चौधरी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत बाकी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है. आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस को यह भी खबर मिली है कि कि आरोपी रमेश चौधरी के खिलाफ पहले भी कई तरह के मामले दर्ज है.
ये भी पढ़े: आज से मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा सत्र होगा शुरू, कमलनाथ नहीं रहेंगे सदन में उपस्थित