विज्ञापन

Coronavirus Update: इंदौर, ग्वालियर के बाद अब भोपाल में भी कोरोना ने दी दस्तक, सामने आया 2025 का पहला केस

Madhya Pradesh COVID news: भोपाल में 42 वर्षीय महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जो मध्य प्रदेश में इस साल सामने आए 31 मरीजों में से एक है. महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले इंदौर और ग्वालियर में भी कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

Coronavirus Update: इंदौर, ग्वालियर के बाद अब भोपाल में भी कोरोना ने दी दस्तक, सामने आया 2025 का पहला केस
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

COVID-19 cases in Bhopal: देश भर में कोरोना महामारी एक बार फिर से डरा रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोविड 19 का एक मामला सामने आया है. यहां एक 42 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गईं. 

महिला को मंगलवार शाम आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाया गया और वर्तमान में वह निजी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में इलाजरत है. वह पिछले कुछ दिनों से सर्दी और गले में खराश की शिकायत से परेशान थी और इलाज के लिए ओपीडी में आई थी. 

इंदौर, ग्वालियर में मिल चुके हैं कई मरीज 

बता दें कि इंदौर और ग्वालियर में कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 12 हो गई. जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में दो पुरुषों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और दोनों संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से एक 21 वर्षीय युवक इंदौर के पड़ोसी शहर देवास का रहने वाला है और वह 27 मई को दिल्ली से देवास लौटा था. मिश्रा ने बताया, 'युवक की बहन ने भी उसके साथ दिल्ली की यात्रा की थी. वह पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई जा चुकी है.'

वहीं बीते दिन ग्वालियर में भी पहला केस सामने आया. शहर के पॉश इलाके मे रहने वाले एक व्यक्ति को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि होते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, हरिशंकरपुरम श्रीराम कॉलोनी निवासी एक शख्स कुछ दिनों से बीमाऱ थे. उन्हें लग रहा था कि वे वायरल की चपेट मे हैँ. लेकिन इलाज के बाद भी जब उन्हें आराम नहीं मिला तो उन्होंने कोविड का टेस्ट कराया. ज़ब उसकी रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव निकली. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें घर मे ही क्वारंटीन किया गया. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर निगाह रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS IPL 2025 Final: पंजाब के किंग्स vs बेंगलुरु के रॉयल्स, आज कौन बनेगा IPL का नया सरताज?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close