विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, बारिश से और बिगड़ सकते हैं हालात

MP Weather News: शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इसके अलावा खेतों में भी फसलों को सूरज की रोशनी नहीं मिलने से परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है.

Read Time: 4 min
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, बारिश से और बिगड़ सकते हैं हालात

Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे का सितम कम होता नजर नहीं आ रहा है. यहां न सिर्फ शीतलहर का दौर जारी है, बल्कि कोहरे और भारी औस से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.  इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना व्यक्त की गई है.

दरअसल, यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप जारी है.  ठंडी हवा और ओस की वजह से लोगों के जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है. हालात ये है कि यहां दिनभर ठंड का एहसास सता रहा है. शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इसके अलावा खेतों में भी फसलों को सूरज की रोशनी नहीं मिलने से परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है. किसानों को डर सता रहा है कि अगर इसी तरह का माहौल रहा, फसलों को पाले से भारी नुकसान हो सकता है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर साफ तौर पर मौसम पर देखने को मिल रहा है, जहां बादलों के छाए रहने से बूंदाबांदी की आशंका बनी हुई है.

ऐसा है प्रदेश में मौसम का हाल

प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. छिंदवाड़ा 12.0, दमोह 12.0, जबलपुर 12.5, खजुराहो 10.0, मंडला 12.2, नरसिंहपुर 15.0, नौगाँव 12.1, रीवा 11.5, सागर 11.2, सतना 11.5, सिवनी 14.4, सीधी 12.0, टीकमगढ़ 14.0, उज्जैन 13.3, मलाजखंड 12.2, बैतूल 14.5, भोपाल 13.9, दतिया 11.4, धार 13.8, गुना 11.6, ग्वालियर 10.1, नर्मदापुरम 17.0, इंदौर 15.6, खंडवा 13.4, खरगोन 12.6, पचमढ़ी 13.0, रायसेन 14.4, राजगढ़ 12.6, रतलाम 10.1, उज्जैन 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया गया है. वहीं, शिवपुरी के तापमान की बात की जाए, तो यहां न्यूनतम तापमान 9.02 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया.

छत्तीसगढ़ में ऐसा है मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक बदलाव की संभावना है. हालांकि, कुल मिलाकर प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.30 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं, कुछ इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की आशंका व्यक्त की गई है.

ये भी पढ़ें- विष्णु कैबिनेट के बड़े फैसले; PSC घोटाले की जांच करेगी CBI, 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से होगी धान खरीदी
 

ऐसा है प्रदेश के शहरों का तापमान

रायपुर: अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
बिलासपुर: अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.3 सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
पेंड्रा रोड: अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
अंबिकापुर : अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.0 सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
जगदलपुर : अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
दुर्ग : अधिकतम तापमान 29.2  डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
राजनांदगांव : अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट का फैसला; वीरांगनाओं के नाम पर मिलेगा सम्मान, 32 हजार करोड़ की सिंचाई योजना, 4500 करोड़ की बनेंगी सड़कें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close