मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) में कई दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है. ठंड की कहर से लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग बेसब्री से ठंड कम होने का इंतजार कर रहे हैं. बीते दिन यानी गुरुवार को दतिया, ग्वालियर और टीकमगढ़ जिले में सीवियर कोल्ड डे (Severe Cold Day) रहा, जबकि सीधी और सतना में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
दरअसल, मौसम विभाग ने 19 जनवरी को मौसम में बदलाव के साथ ठंडी हवाएं और बादल छाने की संभावना जताई है. इस अवधि में दिन और रात के तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के 24 जिलों में मध्य से घना कोहरा छाने की संभावना है.
बीते दिन कैसा रहा मध्य प्रदेश में तापमान
बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में दर्ज किया गया, यहां का तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा छतरपुर के बिजावर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 4.6 डिग्री सेल्सियस और सिंगरौली के देवरा में 4.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को खजुराहो में दिन का तापमान लुढ़कर 13.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं ग्वालियर में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तापमान में दर्ज की गई गिरावट
प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इंदौर में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ी ठंड
इधर, छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है. ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हुआ है. वहीं बीते दिन यानी गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के चलते बिलासपुर, कोरबा और जशपुर में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है. दरअसल, 18 जनवरी को जशपुर में रुक-रुककर बारिश हुई. मौसम विभाग ने इन जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा अलग-अलग हिस्सों में बारिश के भी आसार बने हुए हैं. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में शुक्रवार, 19 जनवरी को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़े: MP के शिवपुरी में भगवान राम को 16 साल से नहीं मिला 'घर', मंदिर में लोगों ने बनाया आशियाना
अंबिकापुर में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बलरामपुर में रात का पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं कोरिया में तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और जशपुर का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़े: MP के सीएम ने पटना में यादव समाज को ऐसे साधा, श्रीकृष्ण-गाय पर फोकस, इस्कॉन दर्शन, लिट्टी-चोखा भी