4 months ago

Madhya Pradesh, Chhattisgarh News : मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है जबकि 200 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देर शाम हमीदिया अस्पताल पहुंचें. CM यादव ने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और ICU पहुंचकर हरदा हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा. CM यादव ने घायल लोगों की बेहतरी और अच्छे स्वास्थय की कामना की. साथ ही विभाग के डॉक्टरों से किए जा रहे इलाज को लेकर जानकारी ली.

हरदा हादसे में CM ने मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान 

मामले में राज्य शासन ने हरदा के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की पूरी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. यह समिति पूरी घटना के कारणों समेत इन बिंदुओं पर जांच करेगी कि घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई. घटना के लिये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ज़िम्मेदार कौन थे....? इसके अलावा समिति इस तरह की घटनाओं के रोकथाम को लेकर भी सिफारिश दी जाएगी. वहीं, हरदा हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 

लोकसभा चुनावों को लेकर बढ़ी राजनीतिक हलचल 

इधर, साल 2024 के चुनावों को लेकर तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. अप्रैल में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस बार कांग्रेस पार्टी  लोकसभा स्तर पर बैठकें कर रही हैं. इसके लिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव समिति बनाई है. बता दें कि पिछले दिनों ग्वालियर में लोकसभा चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. वहीं, मंगलवार को पीसीसी में भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़, इंदौर और विदिशा लोकसभा समिति की बैठक आयोजित की गई. वहीं, अब लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके चलते बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को PCC दफ्तर में भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़ इंदौर और विदिशा लोकसभा समितियां की बैठक का आयोजन किया गया. 

ये भी पढ़ें - सीधी में क्रूरता की हदें पार! युवक को पीट-पीटकर जबड़ा तोड़ा, आरोपियों ने एक आंख भी निकाली

ये भी पढ़ें - पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का दावा: IT को छापेमारी में कुछ नहीं मिला, कहा-इसका उद्देश्य मुझे परेशान करना

MP Chhattisgarh News : हरदा हादसे पर CM मोहन यादव ने कहा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Harda Blast Live News Updates Madhya Pradesh: मलबे के नीचे दबी हो सकती हैं कई जिंदगियां, एम्बुलेंस के ड्राइवरों ने जताई आशंका
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) के एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को भीषण विस्फोट में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर लेकर आए एम्बुलेंस चालकों और मरीजों के तीमारदारों ने हादसे में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है. अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट, उसके बाद लगी आग और पत्थर उड़ने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 204 से अधिक घायल हो गए हैं.
Harda Blast News Live Updates: हरदा ब्लास्ट को लेकर शिवराज सिंह ने जताया दुख, तत्काल कार्रवाई के लिए की CM यादव की सराहना
मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले में हुए खौफ़नाक हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, " ये बेहद दुखद है. सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने तत्परता से एक्शन लिया है. परिवारों को राहत पहुंचाने के हर संभव कोशिश की जा रही है. CM यादव ने घायलों के इलाज की भी उचित व्यवस्था की है... वे मामले पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. मैं तमाम प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं."पूरा बयान पढ़ने के लिए क्लिक करें. 
Harda Blast Live Updates Madhya Pradesh: हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट : सारंगपुर से पकड़े गए तीन आरोपी, शाजापुर से पीछा कर रही थी पुलिस
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. धमाके के तीनों आरोपियों को सारंगपुर से पकड़ लिया गया है. विस्फोट मामले में फैक्ट्री के तीनों मालिक कार से फरार होने के दौरान पकड़ाए गए हैं. मामले में सारंगपुर SDOP अरविंद सिंह ने बताया कि 50 पुलिस कर्मियों के साथ तीनों आरोपियों को हरदा पुलिस के हवाले करने के लिए भेज रहे है. खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
 
Harda Blast Live News Updates Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे हमीदिया अस्पताल, धमाके में घायल हुए लोगों का जाना हाल-चाल
मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है जबकि 200 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देर शाम हमीदिया अस्पताल पहुंचें. CM यादव ने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और ICU पहुंचकर हरदा हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा. CM यादव ने सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश जारी करते हुए डॉक्टरों से कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों का जरूरी इलाज किया जा रहा है. ये सब जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे.
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारी में जुटी कांग्रेस, सियासी रणनीतियों पर बैठक के बाद BJP पर साधा निशाना
अप्रैल में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस बार कांग्रेस पार्टी  लोकसभा स्तर पर बैठकें कर रही हैं. इसके लिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव समिति बनाई है. वहीं, मंगलवार को पीसीसी में भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़, इंदौर और विदिशा लोकसभा समिति की बैठक आयोजित की गई. वहीं, अब लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके चलते बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को PCC दफ्तर में भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़ इंदौर और विदिशा लोकसभा समितियां की बैठक का आयोजन किया गया.  
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा ब्लास्ट से कांप गई लोगों की रूह, याद आया 1984 का भोपाल गैस कांड
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग ने भयानक रूप ले  लिया. हादसे में कुल 11 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 200 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खौफनाक तबाही के चलते हर तरफ चीख-चित्कार मची हुई है. जहां एक तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए तितर-बितर हो रहे हैं तो वहीं,  सड़कों पर लाखों का अंबार लगा हुआ है.... हर तरफ क्षत-विक्षत हालत में शव बिखरें हुए हैं. तबाही के चश्मदीदों के मानें तो हादसे को देखने वालों की रूह कांप गई. हरदा में हुए इस भीषण ब्लास्ट से भोपाल गैस त्रासदी के ज़ख्म भी ताज़ा हो उठे.  2 दिसंबर 1984 की सर्द रात को हुए भोपाल गैस त्रासदी में भी कुछ ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिला था. जब कार्बाइड फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस से हजारों लोग मौत के मुंह में समा गए थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. 
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: जल जीवन मिशन में यहां हुए ₹66 करोड़ खर्च, 2 साल बाद भी नहीं आया पानी
छत्तीसगढ़ के कोरिया और एमसीबी जिले में एक ओर पीएचई विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल जीवन मिशन के तहत टैप वाटर कनेक्शन का कार्य 70 फीसदी पूरा हो चुका है जबकि वहीं दूसरी ओर जिले में 50 फीसदी से ज्यादा गांवों में इस मिशन से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है. विभाग के पोर्टल पर कार्य प्रगति को लेकर जाे दावे किए जा रहे हैं, वह घरों के बाहर लगने वाले कनेक्शन के हैं. जिले में ऐसी कई पंचायतें हैं, जहां कनेक्शन कार्य को पूरा हुए 2 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं.
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने को लेकर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Assembly) में बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने धान खरीदी का समय बढ़ाने को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए विपक्ष (Congress) ने सदन से वॉकआउट किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के बहुत सारे किसान अभी तक धान नहीं बेच पाए हैं, सरकार को धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ानी चाहिए. खाद्य मंत्री ने यह माना कि धान खरीदी का रकबा पिछले साल से कम हुआ है, लेकिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ी है.
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा हादसे पर CM मोहन यादव ने बनाई जांच कमेटी, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान
हरदा हादसे पर CM मोहन यादव ने कहा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है. सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया. 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं. घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा हादसे पर CM मोहन यादव ने कहा-घायलों का इलाज हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
हरदा हादसे पर हुई आपातकालीन बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही है. साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है. बैठक में बताया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं. हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं तथा 50 एंबुलेंस और पहुंच रही है. भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं.

Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा हादसे की जांच के लिए CM मोहन यादव ने किया कमेटी का गठन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा हादसे की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इसके साथ ही घायलों के इलाज के लिए हरदा से भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा हादसे पर खंडवा प्रशासन अलर्ट पर
हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर आसपास के जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. खंडवा में भी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में घायलों के इलाज के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. जिला कलेक्टर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और डॉक्टर स्टाफ सहित अस्पताल में मौजूद हैं. इस मामले में खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि खंडवा से जो संभव था मदद की जा रही है. यहां जिला अस्पताल में वर्ण वार्ड को तैयार करके रखा गया है. इसी तरह हरसूद में 30, आसपुर 06, खण्डवा में 40 वर्ण बेड तैयार करके रखे गए हैं. हरदा जिला प्रशासन से लगातार बात हो रही है. अगर किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होगी तो उसके लिए तैयार हैं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा हादसे पर नर्मदापुरम प्रशासन अलर्ट पर
हरदा हादसे पर नर्मदापुरम जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जिले के इटारसी, सिवनी मालवा और जिला अस्पताल में घायलों के लिए इंतजाम किए गए हैं. 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा हादसे पर वीडी शर्मा ने कहा-मामले में कड़ी कार्रवाई होगी
हरदा हादसे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है. मुख्यमंत्री ने बैठक ली है. सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है. राहत बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा है. सभी परिवारों के प्रति पूरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. पहला काम राहत पहुंचाना और घटना पर काबू पाना है. मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा से भोपाल के बीच बनाया जा रहा ग्रीन कॉरिडोर
हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. पटाखा फैक्टरी के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा हादसे पर इंदौर प्रशासन अलर्ट पर
हरदा में आग लगने की घटना के बाद इंदौर में प्रशासन एलर्ट पर है. यहां महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल की बर्न यूनिट को तैयार रखा गया है. इंदौर से पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी हरदा भेजी गई हैं. कलेक्टर आशीष सिंह ने एमवाय हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी हैं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: पूर्व मंत्री अर्चना चिटणीस ने हरदा हादसे पर जताया दुख
हरदा हादसे पर पूर्व मंत्री अर्चना चिटणीस ने हरदा की घटना पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने बुरहानपुर जिला प्रशासन से जिले में पटाखा गोदाम की व्यवस्थाओं को रिव्यू करने का अनुरोध किया.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: सूरजपुर में अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए दो ट्रकों को किया गया जब्त
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अवैध तरीके से लकड़ी परिवहन करते हुए दो ट्रकों को जब्त किया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और वन अमले ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा है. जब्त किए ट्रक के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर लाखों रुपये कीमत की लकड़ी के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई झिलमिली पुलिस और सूरजपुर वन विभाग की संयुक्त टीम ने की.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा विस्फोट पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
हरदा हादसे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हरदा का हादसा बेहद दर्दनाक है. अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ. जिससे कई लोगों की मौत हुई और घायल हुए. फैक्ट्री के आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लगने की भी जानकारी मिली. धमाका इतना तेज था कि पूरा शहर दहल गया. घटना के समय यहां काम करने वाले करीब 30 लोगों का कोई पता नहीं. सवाल है कि आखिर रहवासी इलाके में बारूद का भंडार कैसे जमा था? पुलिस और प्रशासन को क्या इसकी जानकारी नहीं थी? इस अवैध फैक्ट्री को किसकी शह थी, जो प्रशासन ने अनदेखी की? पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बिना बारूद का इतना बड़ा जखीरा इकट्ठा नहीं हो सकता. संबंधितों पर कार्रवाई होना चाहिए और सारे चेहरे बेनकाब किए जाएं. मुख्यमंत्री मोहन यादव बेगुनाहों की मौत पर कोई राजनीति नहीं हो."

Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा विस्फोट में आग पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास
हरदा की फटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद शहर में हड़कंप मच गया. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. जिले के कलेक्टर-एसपी सहित कई अधिकारी स्पॉट पर पहुंच गए हैं. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज लगातार बढ़ती जा रहा है, जिसे काबू करने का प्रयास किया जा रहा है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: ग्वालियर के जीवाजीगंज के रेसिडेंसी में लगी भीषण आग
ग्वालियर के जीवाजी गंज इलाके के शिव रेसिडेंसी में भीषण आग लगी. इस आगजनी में बुजुर्ग महिला फंस गई थी. जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. आगजनी के बाद पूरी रेजीडेंसी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं आज में फंसी बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घबरा गई, जिसके चलते वह अचेत हो गई. बताया जा रहा कि घर में शॉर्ट सर्किट के चलते हुए ब्लास्ट के कारण यह आग लगी. यह पूरा मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद दमकल की दो से तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: महासमुंद में पकड़ा 25 लाख का गांजा, 6 तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद की सिघोडा पुलिस ने 25 लाख रुपये के 50 किलो गांजा के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये गांजा तस्कर बोलेरो की छत पर एक गुप्त चेम्बर बनाकर गांजा को ले जा रहे थे. गिरफ्तार सभी तस्कर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे. पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक बोलेरो कार और 50 किलो गांजा जब्त कर आगे की जांच कर रही है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा विस्फोट को लेकर भोपाल और इंदौर मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी और डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भोपाल और इंदौर मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल के बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. वहीं दूसरी ओर इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है. राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
मध्य प्रदेश के हरदा में फटाखा फैक्ट्री में आग लगने से शहर में दूर-दूर तक मकानों और दुकानों में लगे कांच टूट गए. इस विस्फोट से 40 किलोमीटर दूर सिवनी मालवा तक भूकंप का अहसास हुआ. सरकारी तंत्र और सारी एम्बुलेंस राहत कार्य में जुटी. प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल की ओर हुए रवाना.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने MPPSC मेंन्स एग्जाम की डेट बदलने की अपील की
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव जी राजनीति से हटकर इन युवाओं की तकलीफ भी सुन लीजिए. एमपीपीएससी के दफ्तर के सामने इकट्ठा हुए ये युवा कोई आंदोलनकारी नहीं देश और प्रदेश का भविष्य हैं. इनकी मांग भी वाजिब है. आखिर इन्हें मेन्स एग्जाम की तैयारी का समय तो दीजिए. प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम के बीच कम से कम 3 महीने का समय सही मांग है. 45 दिन बहुत कम हैं. एमपी सरकार बेरोजगारों को काम नहीं दे सकती तो कम से कम उन्हें उनकी योग्यता परखने का मौका तो दीजिए. वैसे भी एमपीपीएससी अपनी लापरवाहियों के लिए हमेशा चर्चा में रहती है. युवाओं को तो उसकी कुव्यवस्था का शिकार मत बनाइए. मैं उनकी 3 महीने का समय देने की सही मांग के पक्ष में हूं और उनके साथ हूं."

Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा में PDS घोटाले का उठा मुद्दा, होगी जांच
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान धरम लाल कौशिक ने पीडीएस दुकानों में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया. उन्होंने अपने ही सरकार के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को घेरा. इसके साथ ही पिछले कार्यकाल में खाद्यान्न की अफरा तफरी का भी आरोप लगाया. जिसके बाद मंत्री दायल दास बघेल ने 216 करोड़ के पीडीएस घोटाला की बात स्वीकार की. वहीं विधायक धरमलाल कौशिक ने विधायकों की समिति से इसकी जांच कराने की मांग की. इस पर संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकों की समिति से जांच कराने की घोषणा की.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: गरियाबंद में सागौन की तस्करी में वन अमले की मिलीभगत
गरियाबंद के उदंती अभ्यारण्य के कोर एरिया में सागौन की तस्करी में वन अमले की मिलीभगत का मामला सामने आया है. मिलीभगत का आरोप अरसीकन्हार रेंज के एसडीओ, डिप्टी रेंजर, वन रक्षक व एक चौकीदार पर लगाया गया है. उपनिदेशक वरुण जैन द्वारा पीसीसीएफ को सौंपे गए 350 पन्ने की रिपोर्ट में वन विभाग के मिलीभगत का जिक्र है. इसके साथ ही रिपोर्ट में इन अफसरों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. आपको बता दें कि उड़ीसा सीमा से लगे अभ्यारण्य के कोर एरिया में मौजूद जंगल से सैकड़ों सागौन के पेड़ काटे गए हैं. सितंबर महीने में उड़ीसा के नवरंगपुर जिले में भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद होने के बाद से जांच शुरू की गई थी. अभ्यारण्य के सागौन से बने फर्नीचर उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सप्लाई हो रही थी.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही की शुरुआत निधन के उल्लेख के साथ हुई. जिसके बाद 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: बजट सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
मध्य प्रदेश में बुधवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है. सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा है. उन्होंने बीजेपी सरकार को जनता से किए गए वादे याद दिलाते हुए कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, उससे मुकर रही है. लाडली बहनाओं को अपात्र घोषित किया जा रहा है. किसानों को धान का 3100 रुपये नहीं दिया गया. सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: इंदौर में MPPSC छात्रों का धरना जारी
इंदौर में एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर पिछले 20 घंटे से अभ्यर्थियों का धरना जारी है. अब तक एमपीपीएससी की किसी भी अधिकारी की बात स्टूडेंटस से नहीं हुई है. धरना दे रहे स्टूडेंट्स की मांग है कि 2019 का बचा हुआ 13% रिजल्ट जारी किया जाए और MPPSC 2024 के पद बढ़ाने जाएं. इसके साथ ही MPPSC 2023 मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने की भी मांग की जा रही है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: हरा रंग मिलाकर सौंफ तैयार करने वाले व्यापारी के विरुद्ध हुई एफआईआर दर्ज
मध्य प्रदेश के इंदौर में खाद्य विभाग मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ा रूख अपना रहा है. हरा रंग मिलाकर सौंफ तैयार करने वाले व्यापारी के ऊपर एफआईआर रजिस्टर की गई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों सौंफ व्यापारी द्वारा हरा रंग मिलाकर सौंफ तैयार करने का मामला सामने आया था. जिसकी जांच की जा रही थी. जिसके बाद हाल ही में जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: रेल रोको आंदोलन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में रेल परिवहन की लचर व्यवस्था और लगातार ट्रेनों के रद्द होने से नाराज कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदेश स्तर पर एकदिवसीय रेल रोको आंदोलन चलाया था. जिले में रेल रोको आंदोलन के दौरान रेलवे स्टेशन में घुसकर मालगाड़ी के सामने नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन करने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पांडेय समेत 6 कांग्रेसियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मध्यप्रदेश में पिछले 10 साल में स्कूली शिक्षा पर 1.50 से 2 लाख करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं! बावजूद इसके इस दौरान सरकारी स्कूलों में 39 लाख और निजी स्कूलों में 65 हजार बच्चे कम हो गए हैं! स्कूल शिक्षा में 2022-23 में 27 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान था! इसमें से 15205 करोड़ खर्च हुए। 2010-11 में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख बच्चे थे, जिनकी संख्या 2021-22 में घटकर 66.23 लाख रह गई! क्यों?"
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल का मुरैना दौरा
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. ग्वालियर से वे सड़क मार्ग से दोपहर 3 बजे मुरैना पहुंचेंगे. जिसके बाद बीजेपी कार्यालय पर वे कार्यकर्ताओं से लगातार 4 घंटे तक चर्चा करेंगे. शाम 7.30 बजे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सर्किट हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद रात 9:30 बजे वे रेलमार्ग से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव करेंगे कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय भवन में होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि कई अहम प्रस्तावों पर मोहन कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी. इसके साथ ही बुधवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए कैबिनेट के सामने लेखानुदान का प्रारूप रखा जाएगा. साथ ही मध्य प्रदेश माल तथा सेवा कर संशोधन विधेयक, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक और बिना ब्याज के अल्पावधि कृषि ऋण की योजना को जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: CM मोहन यादव आज छिंदवाड़ा दौरे पर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के दौरे पर जाएंगे. जहां सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव शाम 5 बजे छिंदवाड़ा के अहरवाड़ा तहर्रई पहुंचेंगे. इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में ही करेंगे. 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: छत्तीसगढ़ विानसभा में आज बजट सत्र का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही निधन के उल्लेख के साथ शुरू होगी. यह उल्लेख अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री शिव नेताम के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है. निधन उल्लेख के बाद प्रश्न काल होगा. इसके बाद विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2023 विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा. वहीं सड़कों की जर्जर हालत पर विधायक पुन्नूलाल मोहले उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग से चर्चा करेंगे. इसके अलावा जांजगीर चांपा में राखड़ के अवैध डंपिंग किए जाने पर विधायक शेष राज हरबंस आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.