Rahul Gandhi in Chhattisgarh: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Union Government of India) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि देश में केवल कुछ ही लोगों को मौजूदा ‘व्यवस्था' से फायदा हो रहा है, जबकि दूसरे लोग करों का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन भूख से उनकी जान जा रही है.
अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर में रामगढ़ चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि अगर लोग किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो उन्हें ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने दावा किया कि इस वक्त देश में हिंसा हो रही है और नफरत फैलाई जा रही है, क्योंकि देश में चौबीसों घंटे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह इस हद तक हो चुका है कि लोग इसके आदी हो गए हैं और अब उन्हें इसका अहसास भी नहीं है.
मौजूदा व्यवस्था से 1000-2000 को ही हो रहा फायदा
राहुल ने कहा कि आप लोगों को दिन में तीन बार खुद से एक सवाल जरूर पूछना चाहिए कि आपको हर दिन देश के कोष से कितना पैसा मिल रहा है? आपके दिन भर के संघर्ष और प्रयासों के बाद आपको कितना रिटर्न मिल रहा है? 10 दिनों में आपको पता चल जाएगा कि एक सिस्टम आपको धोखा दे रहा है और प्रधानमंत्री इसके शीर्ष पर हैं. उन्होंने कहा कि उस व्यवस्था में पिछड़े, दलित और आदिवासी और सामान्य वर्ग के गरीबों की 73 प्रतिशत आबादी में से कोई भी व्यक्ति नहीं है. उस व्यवस्था में 100-200 से लेकर 1000-2000 को फायदा हो रहा है. बाकी लोग सिर्फ देख रहे हैं, भूख से मर रहे हैं और जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने बताया कि इसिए उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा' में न्याय शब्द क्यों जोड़ा है.
ये भी पढ़े: केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक रही बेनतीजा, 'दिल्ली कूच' आज, पुलिस ने किए खास इंतजाम
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में आज मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार पालन यानि दोपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन सवारों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य करने के मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने प्रकरण में सख्ती बरतते हुए प्रदेश के परिवहन आयुक्त और एडीजीपी यातायात के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की चेतावनी दी है. बता दें कि मंगलवार को अवमानना प्रकरण दर्ज किया जाना लगभग तय था लेकिन इसी बीच राज्य की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत रूपराह ने अतिरिक्त जवाब पेश करने एक दिन की मोहलत ले ली. मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने मांग मंजूर करते हुए मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को निर्धारित कर दी है.
मध्य प्रदेश बीपीएड संघ ने माधवगंज से स्वामी विवेकानन्द चौराह तक मशाल जुलूस निकालकर सरकार से खेल शिक्षक भर्ती मांग की और बताया कि प्रदेश के स्कूलों में खेल कोचों के पद खाली पड़े है जिसके लिए शासन-प्रशासन के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है फल स्वरूप खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए जिन बी.पी.एड ओर एम.पी.एड प्रशिक्षकों की आवश्कता होती है वे अपनी डिग्री हासिल कर बेरोजगार घूम रहे हैं. जब शालाओं में व्यायाम निर्देशक ही नहीं रहेंगे तो फिर स्कूलों से खेल प्रतिभा कैसे आगे आयेगी और कैसे मध्य प्रदेश स्कूल स्तर पर खेल प्रदर्शन को सुधार पाएगा. यही वजह है कि मध्य प्रदेश अन्य प्रदेशों को अपेक्षा खेलों में पिछड़ता जा रहा है.
महिलाओं को मिट्टी एवं लकड़ी चूल्हा से मुक्ति दिलाने के लिए शुरू की गई उज्जवला योजना के तहत महासमुंद जिले मे अनोखा गड़बड़ झाला सामने आया है. यहां दर्जनों हितग्राहियों को कागजों मे उज्जवला योजना का लाभ दे दिया गया. हैरानी यह कि सब्सिडी भी खाते मे आने लगी, लेकिन हितग्राही महिलाओं को आज तक न तो चूल्हा मिला और न ही गैस सिलेंडर मिला. परेशान महिलाएं आज भी लकड़ी-चूल्हा फूंक-फूंक कर खाना बना रही हैं. अब महिलाओं ने कलेक्टर से शिकायत की है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अंबिकापुर पहुंचे राहुल गांधी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया है. इस दौरान शहर के घड़ी चौक में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की बाजार में बस मोहब्बत की दुकान खोलनी है. देश नफरत फैलाईं जा रही जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चेहरा मुस्कराते रहते हैं चाहे उनके साथ कुछ भी हुआ लेकिन BJP के कार्यकर्ताओं और उनके नेता हमेशा गुस्से में रहते हैं आखिर ऐसा क्यों. उन्होंने कहा कि BJP को जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने यह बात समझाई कि हिंदुस्तान के DNA में ही मोहब्बत है लेकिन कुछ लोग देश के गरीब, किसान, दलित व पिछड़े जाति के लोगों पर अन्याय कर रहे हैं और जहां अन्याय होगा, वहां नफरत होगी ऐसे में कांग्रेस देश की जनता के साथ किसान, पिछड़े जाति व आदिवासियों के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी. इसलिए भारत जोड़ो यात्रा में न्याय जोड़ा गया है.
ग्वालियर-चंबल के बीहड़ों में दो साल बाद एक बार फिर डकैत गिरोह के मूवमेंट की खबरों से दहशत फैल गई है. ग्वालियर के घाटीगांव के भंवरपुरा के जंगल में इनामी डकैत लुक्का गुर्जर और रामसहाय गुर्जर गैंग की हलचल देखी गई है. डकैत गिरोह की हलचल से पुलिस भी चौकन्नी होकर अलर्ट मोड़ पर आ गई है. सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इलाके में सर्चिंग के लिए उतार दिया गया है. पुलिस की टीम ग्वालियर-मुरैना और श्योपुर जिले बॉर्डर पर लगे जंगल में सर्चिंग में जुटी हुई है.
मंगलवार को शहर के सर्किट हाउस चौक के पास एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. नशे की हालत में युवती ने काफी देर तक हंगामा किया. जिससे नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. बताया जाता है कि दोपहर करीब 3 बजे युवती पहले तो एक दुकान के चैनल गेट को पीटी रही और जब वह गेट खोलने में नाकाम रही तो हाईवे के बीच लेट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझने की कोशिश की हालांकि काफी देर तक वह हंगामा करती रही.
मध्य प्रदेश के नीमच ज़िल में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसे में अर्टिगा कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. खबर के मुताबिक, कार में बैठे 6 दोस्त अपने-अपने घर मंदिर दर्शन की बात कह कर निकले थे. लेकिन इस दौरान हादसा हो गया जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
रविवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के टेकलगुड़म गांव से अगवा किए गए चार युवक को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है लेकिन नक्सलियों ने JCB मशीन को नहीं लौटाया है मंगलवार की सुबह चारों युवक रिहाई के बाद सीधे टेकलगुड़म पुलिस कैंप पहुंचे जहां CRPF जवानों की तरफ से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद वे जिला मुख्यालय पहुंचे युवकों ने नक्सलियों की तरफ से किसी तरह की मारपीट और प्रताड़ना से इंकार किया गया है 40 घंटे तक नक्सलियों के कब्जे में रहे युवकों से NDTV ने रिहाई के बाद बातचीत की.
जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का पालन ना होने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, कोर्ट ने प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है. साथ ही प्रदेश के एडीजीपी ट्रैफिक के खिलाफ भी अवमानना का केस दर्ज करने के लिए कहा है. वहीं इस दौरान HC ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या अक्षम अधिकारियों के बूते आगे बढ़ेगी सरकार ? बता दें कि HC ने राज्य सरकार को जवाब के लिए दिया 2 दिनों का समय दिया है. वहीं ये सुनवाई 15 फरवरी को होगी.
बीते हफ्ते गरियाबंद में नगर सैनिक और पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं इन आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं और ये सभी आरोपी गरियाबंद के हैं. दरअसल, कट्टे के दम पर लूटपाट की 2-2 घटनाओं के बाद से नगर में दहशत का माहौल था. बता दें कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बल के 4 स्पेशल टीम गठित की गई थी.
बलरामपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने पिकअप सहित 44 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत 2 लाख 27 हजार रुपये बताई जा रही है. बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी के दो सौदागर को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के मऊ के रहने वाले ये आरोपी अवैध शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में थे. वहीं ये कार्रवाई बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस ने की है.
वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने शराब दुकान और बार के नियम को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शराब दुकान और बार के नियम है. समय भी लिखा गया है. लगातार रायपुर के VIP रोड में घटनाएं घट रही है. युवक युवती रात तक डांस कर रही है, बार में गोली चलने की घटनाएं घट रही है. जो बेहद चिंताजनक है. सीएम से आग्रह किया गया कि समय अवधि के बाद यह बार बंद होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यदि समय अवधि के बाद भी बार का संचालन होता है तो मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की बात कही है इससे अपराधिक गतिविधि में रुकावट आएगी. इससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है. आने वाले समय में सारे बार और शराब दुकान समय में बंद होगी,
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस आज से 'रोजगार दो या फिर गिरफ्तार करो' प्रदर्शन शुरू कर रही है. इस दौरान यूथ कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव करेगी. वहीं इस प्रदर्शन में शामिल होने भोपाल पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि युवाओं से बड़े-बड़े वादे किए थे एक भी पूरा नहीं किया.
जशपुर में हाथियों का उत्पात जारी है. बीती रात को हाथी ने तीन घरों को तोड़ दिया है. साथ ही गन्ना, आलू, रहर के फसलों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया. बता दें कि बीते 7 दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक घरों को हाथियों ने तोड़ दिया है. वहीं शाम होते ही रिहायसी इलाके में प्रवेश कर हाथी घरों को निशाना बना रहा है. दरअशल, 9 से अधिक हाथी क्षेत्र में विचरण कर रहा है. ये मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के शेखरपुर का है.
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. जिसके चलते वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
सुकमा में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए चार युवकों को छुड़ा लिया गया है. आज सुबह अगवा युवकों ने परिजनों को फोन कर रिहा करने की सूचना दी. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने रिहाई की पुष्टि की है. रविवार देर शाम को नक्सलियों ने टेकेलगुडा गांव से जेसीबी समेत 4 लोगों को अगवा कर लिया था.
हत्या और आगजनी के आरोपियों की रिहाई पर भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने बाजे-गाजे व फूल-मालाओं से स्वागत किया.
बलरामपुर में राशनकार्ड नवीनीकरण में लापरवाही को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. दरअसल, प्रशासन दो अलग-अलग पीडीएस संचालनकर्ता एजेंसी को निलंबित किया है. पीडीएस संचालनकर्ता एजेंसी गोपातू और टाटीझरिया पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि ये एक्शन निरीक्षण के दौरान कार्य 50 प्रतिशत से कम होने पाए जाने पर हुआ है.
जगदलपुर सर्किट हाउस में रुके एनआरआई की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. वहीं मृतक एनआरआई की पहचान अनिल पटेल के रूप में हुई है. यूके के निवासी अनिल पटेल बस्तर में महुआ प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए के लिए जगदलपुर पंहुचे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुट गई.
भाजपा विधायक किरण देव ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में बिजली खपत कितनी है और कितनी बिजली पैदा की जा रही. बिजली बिल कितना बकाया है? किरण के इश सवाल के जवाब में सीएम विष्षु देव साय ने कहा कि 20840 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही है. इसके इतर जल से 1038 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही है. वहीं भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने पूरक प्रश्न में पूछा कि छोटे छोटे घर में बहुत ज़्यादा बिल आ रहा है उसका कोई समाधान है.
सूरजपुर के एक घर में दुर्लभ प्रजाति का जहरीला सांप घुस गया. लगभग पांच फीट लंबा रसल वाइपर सांप है. बता दें कि सांप के तेज फुंफकार सुन घरवालों ने आसपास के लोगों और वन अमले को जानकारी दी. जिसके बाद वन अमले के स्नेक कैचर अनिल पैकरा और टीम ने सांप का रेस्क्यू किया. वहीं दुर्लभ प्रजाति के खतरनाक रसल वाइपर सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. ये मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के पोड़ी गांव का है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही यात्री बस सुबह-सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई. दरअशल, चलती हुई यात्री बस में अचानक आग लग गई जिससे बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गई. हालांकि बस में सवार 80 से 90 यात्रियों को बस से जल्दी-जल्दी उतार कर सुरक्षित किया गया. फलहाल आग कैसे लगी इसका कारण अब तक पता नहीं चल सका है.