विज्ञापन
Story ProgressBack
5 months ago

Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ओलावृष्टि और बारिश होने से प्रदेश के किसानों की टेंशन बढ़ गई है. आज भी प्रदेश के एक दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं. सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, डिंडोरी, जबलपुर सहित शहडोल संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि प्रदेश में मौसम का यह मिजाज पिछले कुछ दिनों से जारी है. इससे पहले कई जिलों में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें बर्बाद हुई है.

छत्तीसगढ़ में पिछले दो महीनों के दौरान 54 नक्सली घटनाओं में सुरक्षाबलों के कुल आठ जवान शहीद हुए हैं और 53 जवान घायल हुए हैं. उप मुख़्यमंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ नक्सली भी मारे गए हैं. राज्य के गृह विभाग भी संभाल रहे शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एक दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक राज्य में 54 नक्सली घटनाएं और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं.

भीख मांगकर लाखों की कमाई वाले मामले पर NHRC ने मांगी रिपोर्ट

बीते दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया था. जहां एक महिला ने अपने बच्चों से भीख मंगवाकर महज़ 45 दिनों में ढाई लाख रुपये की रकम जोड़ ली थी. इस मामले पर अब National Human Rights Commission (NHRC) ने ध्यान दिया है. NHRC ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करके चार हफ्ते के अंदर इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. NHRC की तरफ से गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि अगर इस मामले पर रिपोर्ट सही पाई जाती है तो यह बच्चों के मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का मामला है. रिलीज़ में कहा गया कि भिक्षावृत्ति को लेकर गिरफ्तार महिला कथित तौर पर बार-बार यही अपराध करने वाली है. ऐसे मामले से पता चलता है कि राज्य में अधिकारी सतर्क नहीं हैं जिससे छोटे बच्चे अपने परिवार के सदस्यों से उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें - बैतूल कांड के बाद सरकार ने की प्रशासनिक सर्जरी, हटाए गए पुलिस अधीक्षक, प्रदेश के 12 IPS के हुए तबादले

ये भी पढ़ें - Anti Religious Conversion Law: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार बनाएगी कानून, निशाने पर रही है ईसाई मिशनरी

Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: सत्ता परिवर्तन के बाद रीपा योजना का फंड रुका, संगठन की महिलाओं को अपनी कला के लिए नहीं मिल पा रहा बाजार...
छत्तीसगढ़ विधानसभा में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (Rural Industrial Park), रिपा का मुद्दा चर्चा में बना हुआ है. इस योजना के अंतर्गत साजा ब्लॉक के राखी ग्राम पंचायत में आदर्श गौठान से जुड़कर गांव की महिलाएं काम कर रही हैं. इन्होंने यहां 'प्रगति महिला ग्राम संगठन' के नाम से समूह का निर्माण किया है. वो केले के रेशे से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ट्रेनिंग ले रही हैं.
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: आगर मालवा में फर्जी टोल पर्ची बनाकर व्यापारी को लगाया चूना, उठी जांच की मांग
आगर मालवा में कृषि उपज मंडी में फर्जी अनुबंध और टोल पर्ची बनाकर व्यापारी को चूना लगाने का मामला सामने आया है. मंडी सचिव को शिकायत कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की गई है. दरअसल, एक व्यक्ति बिना नीलामी के दस बोरी हरा धनिया की फर्जी अनुबंध पर्ची बनवा कर दस क्विंटल वजन चढ़ाने की बात करने लगा और धमकाने लगा. अब मंडी व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रकरण दर्ज करवा कर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे नीलामी कार्य का बहिष्कार कर देंगे .
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद, तबाही का जायजा लेने खेतों में उतरे कलेक्टर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले में पिछले कई दिनों से मौसम (Madhya Pradesh Weather) बेहद खराब बना हुआ है. बारिश, तूफान और ओलावृष्टि (Snowfall) से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों की खून-पसीने की कमाई पर मौसम की इस मार से हर किसान टूटा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय खुद प्रभावित फसलों का जायजा लेने खेत तक पहुंचे.
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: अशोक नगर जिले के चंदेरी में प्लॉट नाम करवाने के एवरेज में 25 लाख की ठगी
अशोकनगर जिले की पर्यटन नगरी चन्देरी में फर्जी कागजात बनाकर प्लाट के नाम पर 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके पूरे मामले को जांच में लिया है. 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates:हरदा हादसे के 'गुनहगारों' को कोर्ट में किया गया पेश, आज खत्म हुई पुलिस रिमांड
Harda Blast Update: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री संचालक सोमेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रफीक खान उर्फ मन्नी पटेल, आशीष, अमन और आयुष गर्ग को लेकर कोर्ट में पहुंची. सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि आरोपी रफीक खान को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. पांच अन्य आरोपियों को एक दिन की अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर सौंप दिया. बता दें, इन आरोपियों की रिमांड गुरुवार को खत्म हो गई थी.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: आगर मालवा में बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करने वालों पर गिरी गाज, 3 कारोबारियों पर लगा डेढ़ लाख का जुर्माना
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के  खाद्य कारोबार करने वालों पर गाज गिरी है. इसी कड़ी में 3 कारोबारियों पर 1 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि न्याय निर्णायक अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से 2 अलग-अलग मामलों में 3 कारोबारियों पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया गया है.
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मोदी सरकार की बड़ी सौगात, PM जन मन अभियान के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग को 103 नए आंगनवाड़ी केंद्र मिले
ग्वालियर ग्वालियर जिले के सहरिया जनजाति बहुल क्षेत्रों में मंजूर हुए 5 नए आंगनबाड़ी केंद्रों सहित ग्वालियर- चंबल संभाग को कुल 103 आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्रों की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM जनमन) कार्यक्रम के तहत भारत सरकार ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति दी है. प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों में सहरिया जनजाति शामिल है. 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: कोरिया में MGNREGA योजना में धांधली, मजदूर की जगह मशीन से करवा रहे काम... फाल्स हाजिरी से गड़बड़ी
कोरिया जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पूरे इलाके की ग्राम पंचायतों मे करोड़ों रुपए के कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन कार्यों के सही निरीक्षण और मूल्यांकन नहीं होने से भारी गड़बड़ी व अनियमितता की शिकायतें सामने आ रही है. ग्रामीणों के अनुसार कई जगहों पर फर्जी तरीके से मस्टररोल बनाए जा रहे हैं, तो अधिकांश जगह मनरेगा मजदूर से अन्य निर्माण के कार्य भी कराए जा रहे हैं. मनरेगा में कराए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, वहीं स्टाॅप डैम का निर्माण मनरेगा अंतर्गत ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा है, जो घटिया स्तर का है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: सूरजपुर में गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, गांव के लोगों पर लगाए जबरन धर्म-परिवर्तन के आरोप
सूरजपुर के चंदौरा थाना के सामने आज ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठन के लोगो ने तीन घंटे तक चक्काजाम कर प्रदर्शन करते रहे जिसके चलते अंबिकापुर बनारस मार्ग में यातायात बाधित रहा. विरोध करने वालों का आरोप है कि दवनकरा गांव में एक समुदाय विशेष के कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं.. और गांवों में जाकर लोगों का धर्म-परिवर्तन करवाया जा रहा है. ऐसे में लोगों ने इलाके की पुलिस के रवैये से असंतुष्ट होने के चलते चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. SDM की तरफ से 24 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन बंद किया गया.
 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: MP के सिवनी में अनोखा मामला ! शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंचीं दुल्हन, कॉलेज के बाहर दूल्हा करता रहा इंतज़ार
मध्य प्रदेश के सिवनी में एक युवती अपनी शादी के कुछ देर बाद परीक्षा देने पहुंची. जबकि दुल्हन का पति कॉलेज के बाहर इंतज़ार करता रहा. पेपर के बाद प्रिंसिपल स्टाफ और छात्राओं ने धूमधाम से दुल्हन की विदाई दी. वैसे, बता दें कि इस तरह के मामले अक्सर देखने सुनने को मिल जाते हैं. सिवनी के केवलारी कॉलेज के बाहर दुल्हन के परिजन और ससुराल वालों ने 3 घंटों तक का इंतज़ार किया. वहीं परीक्षा के बाद दुल्हन का कॉलेज में जोरदार स्वागत हुआ. 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: नामांकन दाखिल करने के बाद बोले कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अशोक सिंह
मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद अशोक सिंह ने कहा, "पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह सम्मान दिया है. इसके लिए सभी वरिष्ठ नेतृत्व का आभार." ग्वालियर-चंबल संभाग में सिंधिया को चुनौती देने के सवाल पर अशोक सिंह ने कहा कि मैं कभी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करता हूं और ना ही किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करता हूं. कांग्रेस की अपनी रीति और नीति है. उसी नीति को आगे बढ़ाने का काम करूंगा.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: धर्मांतरण पर नया कानून बनाने को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर नया कानून बनाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि बाबा साहब अंबेडकर के बने कानून के अनुच्छेदों को ध्यान में न रखकर, जानकारी लिए बगैर नियम और कानून को ताक पर रखकर कानून बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि हम सब एक हैं. हमारा प्रत्येक धर्म से नाता है रिश्ता है. फिर भी नियम और कानून को ताक पर रखकर कानून बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "जाट समिति बनाना उचित नहीं है मैं इसकी निंदा करता हूं."
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: अशोक सिंह के नाम का प्रस्ताव मैंने ही किया: कमलनाथ
मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी अशोक सिंह को बनाए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने ही अशोक सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया था. वहीं भाजपा से संत उमेश नाग के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा यह भाजपा का अंदरूनी मामला है. यहां कमलनाथ दोनों सवाल पर कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए. हालांकि यह भी चर्चा है कि पिछले दिनों वे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं नकुलनाथ को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने की बात रखी थी. इसके बाद भी हाईकमान ने उन्हें राज्यसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: जांच आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा को दी क्लीन चिट
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच समिति ने भर्ती को क्लीन चिट दे दी है. जिसके बाद सरकार पटवारी के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति देगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणामों के तहत संबंधित विभागों को नियुक्ति के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को होल्ड किया गया था. इसके साथ ही सरकार ने जांच के लिए आयोग का गठन किया था.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बोलीं माया नरोलिया
मध्य प्रदेश से बीजेपी का राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर माया नरोलिया ने कहा, "मैं तो किचन में रोटियां बेल रही थी, जब मुझे पता चला कि मुझे मेरी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. किसी कार्यकर्ता को इतने ऊंचे पद पर भेजना, सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही ऐसा कर सकती है."
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले बंसीलाल गुर्जर
मध्य प्रदेश से बीजेपी का राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बंसीलाल गुर्जर ने कहा, "कार्यकर्ता को मौका देने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है और यह सिर्फ हमारी पार्टी में ही पॉसिबल है. किसानों का प्रतिनिधित्व मैं अपने पद के जरिए जरूर करूंगा. दिल्ली में जो किसान बैठे हैं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से उनकी बातचीत हो रही है. हमारी सरकार किसान हितैषी है. किसानों के लिए सदैव हमारी सरकार खड़ी रही है."
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन
मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन ने कहा, "मुझे दोबारा से हमारे संगठन ने मौका दिया है, मैं मध्य प्रदेश के नेता और हमारे लिए संगठन का धन्यवाद देना चाहता हूं. मध्य प्रदेश से सांसद बनके आना मेरे लिए गर्व की बात है. मोदी की गारंटी पर हमें पूरा भरोसा है, हम उसको लेकर पहले भी काम करते थे और जनता भी उससे खुश है."
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: CG विधानसभा में उठा पुलिसकर्मियों के वेतन और सुविधाओं का मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Assembly) में गुरुवार को पुलिसकर्मियों के वेतन भत्ते और उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठा. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक चातुरी नंद (Chaturi Nand) ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों (Chhattisgarh Police) को मिलने वाला भत्ता काफी कम है, इसे बढ़ाया जाना चाहिए. इस पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने स्वीकार किया किया कि पुलिसकर्मियों को मिलने वाला भत्ता कम है. इसे बढ़ाने के लिए विभागीय कमेटी का गठन किया जाएगा और इसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशियों परे बोले शिवराज सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन पर कहा कि सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी भाजपा कार्यकर्ताओं को अवसर देने का काम करती है. पार्टी द्वारा बहुत योग्य चयन किया गया है. कार्यकर्ता प्रसन्न हैं. सभी नेताओं का सामाजिक जीवन में अपना महत्व और योगदान है. शिवराज सिंह ने कहा कि उमेश नाथ महाराज का सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है. योग्य व्यक्तियों के चयन को लेकर मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार और प्रदेश नेतृत्व को बधाई देता हूं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: इलेक्टोरल बॉन्ड असंवैधानिक करार
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से सुनाया. फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राजनीतिक दलों के द्वारा फंडिंग की जानकारी उजागर न करना उद्देश्य के विपरीत है. राजनीतिक दल चुनावी प्रक्रिया में प्रासंगिक इकाइयां हैं. चुनावों के लिए राजनीतिक दलों की फंडिंग की जानकारी जरूरी है.

उन्होंने कहा कि चुनावी बांड योजना काले धन पर अंकुश लगाने वाली एकमात्र योजना नहीं है. अन्य विकल्प भी हैं. काले धन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सूचना के अधिकार का उल्लंघन उचित नहीं है. गुमनाम चुनावी बांड सूचना के अधिकार और अनुच्छेद 19(1)(ए) का उल्लंघन हैं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट सर्वसम्मति से फैसला सुना रहा है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की 5 जजों की बेंच फैसला सुना रही है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
फैसले में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि सभी राजनीतिक योगदान सार्वजनिक नीति को बदलने के इरादे से नहीं किए जाते हैं. छात्र, दिहाड़ी मजदूर आदि भी योगदान देते हैं. केवल इसलिए कि कुछ योगदान अन्य उद्देश्यों के लिए किए गए हैं, राजनीतिक योगदानों को गोपनीयता की छतरी न देना अस्वीकार्य नहीं है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट सर्वसम्मति से फैसला सुना रहा है. 
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: राज्यसभा के लिए बीजेपी प्रत्याशी भरेंगे नामांकन
मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे. नामांकन के लिए बीजेपी प्रत्याशी माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्री प्रहलाद पटेल भी बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: एमपी के किसानों के लिए बड़ी ख़बर, मुख्यमंत्री ने दिए ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे करने के आदेश
मध्य प्रदेश विधानसभा में किसानों का मुद्दा गूंजने के बाद सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. इस सर्वे के बाद तमाम जिलों के कलेक्टरों को आरबीसी 6(4) के तहत किसानों को राहत राशि वितरित करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा है कि ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी किसान सर्वे एवं राहत से नहीं छूटे, सभी किसानों को राहत राशि वितरित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत किसानों को राहत प्रदान करने को कहा है.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में मरम्मत के नाम पर करोड़ों का घोटाला
बेमेतरा जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में मरम्मत के नाम पर करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है. बता दें कि जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जर्जर स्कूल भवन के प्लास्टर गिरने से बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे, इसके बाद तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से राज्यभर में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत एवं स्कूल भवन की कमी को देखते हुए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई थी. इसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एवं गृह निर्माण मंडल को एजेंसी तय किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने स्कूल गए बिना घर पर बैठकर ही एस्टीमेट तैयार कर दिया. वहीं अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: नर्मदा जयंती की आज से होगी शुरुआत
नर्मदापुरम में आज से दो दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव की शुरुआत होगी. यह महोत्सव नर्मदा नदी के प्रसिद्ध सेठानी घाट से शुरू होगा. देश-दुनिया में प्रसिद्ध इस महोत्सव में मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को शिरकत करेंगे. नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान नर्मदा के घाटों पर विशेष पूजन और महाआरती का आयोजन होगा.
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: CM मोहन यादव का तेलंगाना दौरा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर करीब 1 बजे भोपाल एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. सीएम मोहन यादव हैदराबाद से सिद्दीपेट जिले के कोमूरावेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां से वे कोमूरावेल्ली रेल्वे स्टेशन जाएंगे. वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सिकंदराबाद होते हुए हैदराबाद जाएंगे. जहां से वे भोपाल के लिए रवाना होंगे.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
MP-CG News: पटवारी भर्ती परीक्षा को मिली क्लीन चिट, सरकार ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का दिया निर्देश
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;