Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में सोमवार, 16 अक्टूबर को चुनावी सभा करेंगे. वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में आज अभिव्यक्ति गरबा का आयोजन किया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बाद में शाह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यह पहली बार है जब शाह राज्य के दौरे पर हैं. राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा.
पार्टी ने सिंह को राजनांदगांव सीट से चुनाव मैदान में उतारा है जहां पहले चरण में मतदान होगा. सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश के करीबी कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी नेताओं ने बताया कि सिंह सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
उन्होंने बताया कि शाह आज 16 अक्टूबर को सुबह राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. शाह रमन सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे तथा इसके बाद दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह पहली बड़ी रैली है. शाह पिछले लगभग तीन महीनों से लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें की तथा रैलियों को संबोधित किया.
राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. सिंह राजनांदगांव से चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में राज्य की अन्य 70 सीट के लिए मतदान होगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की सभी 20 सीट समेत 85 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पहले चरण की 19 सीट समेत 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीट जीतकर सरकार बनाई थी और भाजपा को केवल 15 सीट पर जीत मिली थी, लेकिन अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) को पांच और बसपा को दो सीट मिली थी. उपचुनावों में जीत के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 71 हो गई है.
अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जहां सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी सत्ता वापस पाने की उम्मीद में है.
Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले में मधुमक्खियों के हमले के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान सास-बहू की मौत (Death from Bees) का मामला सामने आया है. दोनों सास-बहू पड़ोस में बेल पत्ती तोड़ने के लिए गई थीं. इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. पुलिस ने दोनों की मौत पर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमॉर्टम कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस ने एक 'फर्जी' पत्र वायरल होने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पहली सूची में चुनाव टिकटों के लिए उनके द्वारा अनुशंसित नामों पर विचार नहीं किए जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साइबर अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह पत्र लिखने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होना है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में 'रामायण' के अभिनेता विक्रम मस्ताल को उतारा है. विक्रम ने NDTV से बात की और अपनी चुनावी रूपरेखा के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने कहा कि विकास बहुत बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा. हमारे यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं. वह 18 साल से यहां मुख्यमंत्री हैं पर विकास के नाम पर यहां सिर्फ विज्ञापन हुआ है. यहां कोई इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज नहीं है. किसानों के लिए भी कुछ काम नहीं किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को चुनावी प्रचार करने शहडोल पहुचें. यहां पर CM शिवराज ने शहडोल के अंतरा और भटिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. CM शिवराज ने माता कंकाली की पूजा अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान CM शिवराज ने विपक्षी दल और कमलनाथ को जमकर निशाना साधा. साथ ही CM शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है...और मध्यप्रदेश कि जनता मेरी भगवान है और जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है.'
एशियन गेम्स (Asian Games) के बाद अब ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में भी क्रिकेट देखने को मिलेगा. क्रिकेट (Cricket) को साल 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. सोमवार को आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की गई. खेल प्रेमियों के लिए यह खुशी की बात इसलिए भी है क्योंकि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट ने करीब 123 साल बाद वापसी की है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने सोमवार को राजनांदगांव से भाजपा (BJP) प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा. रमन सिंह के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हुए. नामांकन के पहले अमित शाह ने परिवर्तन महा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा, 'भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ईश्वर साहू के बेटे को मॉब लॉन्चिंग करा कर मार दिया. भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए BJP ने टिकट दिया है.' अमित शाह ने कहा, 'मैं छत्तीसगढ़ को याद दिलाने आया हूं कि छत्तीसगढ़ को राज्य हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया. हमारे मुख्यमंत्री रमन सिंह 15 साल में छत्तीसगढ़ को एक 'बीमारू राज्य' से 'विकसित राज्य' की ओर ले गए. यहां की छत्तीसगढ़ की भाषा को राजकीय दर्जा देने का काम, 14 प्रतिशत ब्याज दर से मुक्ति दिलाने का काम BJP की रमन सरकार ने किया.'
Amit Shah in Rajnandgaon: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दोबारा सत्ता में आती है, तो राज्य में तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति जारी रखेगी. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) और जिले के अन्य भाजपा (BJP) प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने से पहले, शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए मंच पर मौजूद साजा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ईश्वर साहू की ओर इशारा करते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार 15 अक्टूबर को अपने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. सूची जारी होने के दौरान कमलनाथ भी दिल्ली में मौजूद रहे. वहीं, सोमवार सुबह को कमलनाथ दिल्ली से भोपाल लौटे. दिल्ली से लौटने के बाद कमलनाथ ने श्यामला हिल्स स्थित अपने बंगले पर उनसे मिलने आए नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ग़दर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सनी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ग़दर 2 के बाद अब सनी देओल का नाम बॉर्डर 2 (Border 2) के लिए सुर्खियों में आ गया है. सूत्रों से खबर मिली है कि सनी देओल ने बॉर्डर 2 में काम करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं के बगावती सुर सामने आ रहे हैं. ग्वालियर में भी टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने पार्टी छोड़कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यूथ कांग्रेस के पूर्व इलेक्ट्रोड प्रेसिडेंट युवा नेता केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण सीट से टिकट के दावेदार माने जा रहे थे.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में राज्य की अन्य 70 सीट के लिए मतदान होगा.