
MP Budget 2025-26: मध्य प्रदेश में आज 12 फरवरी को बजट पेश होने वाला है. इसके पहले 11 फरवरी मंगलवार को सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है. बजट पेश होने के पहले विपक्ष के नेता और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक बड़ा बयान सामने आया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि-
मप्र में पिछले 4 साल में प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की संख्या में कमी आई है. SC-ST वर्ग और महिलाओं को 2021 में 36 हजार 324 नौकरियां मिली थीं, वहीं 2024 में ये आंकड़ा घटकर 21 हजार 054 पहुंच गया है. जीतू पटवारी ने ये भी लिखा है कि प्राइवेट सेक्टर में 2021 में 10 हजार 963 महिलाओं को जॉब मिला था, जो 2024 में घटकर 6 हजार 564 रह गया है! वहीं पिछले साल के मुकाबले प्राइवेट सेक्टर में 3192 कम नौकरियां मिली हैं.
• मप्र में पिछले 4 साल में प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की संख्या में कमी आई है! SC-ST वर्ग और महिलाओं को 2021 में 36 हजार 324 नौकरियां मिली थीं। वहीं 2024 में ये आंकड़ा घटकर 21 हजार 054 पहुंच गया है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 11, 2025
• प्राइवेट सेक्टर में 2021 में 10 हजार 963 महिलाओं को जॉब मिला था, जो 2024…
पीसीसी चीफ ने लिखा है कि यह साल 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण (इकोनॉमिक सर्वे) है. @BJP4MP सरकार का बजट पेश होने से पहले आए यह आंकड़े एक ऐसा सच सामने लाए हैं, जो भाजपा के झूठ को बेनकाब रहा है. सरकार पर आरोप लगाते हुए पटवारी ने ये भी लिखा है कि सत्ता महिलाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. यही कारण है कि लाडली बहना जैसी चुनावी योजनाओं के नाम पर प्रदेश की महिलाओं से आज भी झूठ बोला जा रहा है.
ये भी पढ़ें MP Budget 2025: आज वित्त मंत्री पेश करेंगे प्रदेश का बजट, नौकरियों से लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती है सरकार
ये भी पढ़ें DA Hike : छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता