MP News: अब मध्य प्रदेश में जनप्रतिनिधि भी फर्जीवाड़े से सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं. अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के नाम पर फर्जी लेटरहेड तैयार कर कई विभागों को शिकायतें भेजे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
फर्जी हस्ताक्षर और लेटरहेड का इस्तेमाल
विधायक के निजी सहायक धीरेन्द्र सेलर निवासी शीतला माता मंदिर के पीछे, गुना मध्य प्रदेश ने इस संबंध में थाना कोतवाली अशोकनगर में एक लिखित आवेदन दिया है. शिकायत में कहा गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने विधायक का फर्जी लेटरहेड और हस्ताक्षर तैयार कर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षक संघ के नेताओं के खिलाफ झूठी शिकायतें भेजी हैं.
विभागों को भेजे गए कई फर्जी पत्र
मध्य प्रदेश की अशोकनगर पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल ने अपने पत्र क्रमांक 4568 दिनांक 01.10.2025 में यह जानकारी दी कि विधायक के नाम से फर्जी शिकायत प्राप्त हुई है.
वहीं, जिला पंचायत अशोकनगर ने भी पत्र क्रमांक 4685 दिनांक 17.10.2025 में बताया कि क्रमांक 5022, 5023, 5026 और 5028 (दिनांक 06.09.2025) सहित कई फर्जी पत्र विभागों को भेजे गए हैं.
इन सभी पत्रों में उपयोग किए गए लेटरहेड और हस्ताक्षर पूरी तरह नकली पाए गए हैं. आशंका है कि इसी तरह के अन्य फर्जी दस्तावेज भी विभिन्न शासकीय कार्यालयों को भेजे गए हो सकते हैं.
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
आवेदन और दस्तावेजों की जांच के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने पाया कि यह कृत्य जानबूझकर विधायक की छवि धूमिल करने और प्रशासनिक भ्रम फैलाने के उद्देश्य से किया गया है. इसके बाद थाना कोतवाली अशोकनगर में धारा 318(4) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
पुलिस कर रही तकनीकी जांच
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए फर्जी पत्रों के हस्ताक्षर, लेटरहेड डिजाइन, प्रिंटिंग स्रोत और डिजिटल माध्यमों का तकनीकी विश्लेषण कराया जा रहा है. साथ ही, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और जिला पंचायत अशोकनगर से भी आवश्यक जानकारी मांगी गई है. एसपी ने कहा कि “तकनीकी और दस्तावेजी जांच के माध्यम से आरोपी की जल्द पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.”
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day: मध्य प्रदेश स्थापना की रोचक बातें, भोपाल को राजधानी बनाने की वजह चौंकाने वाली