विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

Bhopal: मां-बाप की डांट से नाराज़ 4 बच्चियों ने छोड़ा घर... पुलिस ने किया रेलवे स्टेशन से बरामद 

पूछताछ में बच्चियां ने बताया कि वे सभी एक ही मोहल्ले की हैं और एक-दूसरे को अच्छे से जानती हैं. लेकिन उनके घरवाले उन्हें हमेशा डांट-फटकार लगाते रहते हैं इसलिए घूमने के लिए चारों लाल बस में बैठकर रानी कमलापति स्टेशन गई. उन्हें वहां ट्रेन नहीं मिली फिर वो आटो में बैठकर भोपाल स्टेशन पहुंची. वहां से ट्रेन में बैठकर चारो बच्चियां इटारसी पहुंच गई. काफी तलाश के बाद भी परिजनों को बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली.  

Bhopal: मां-बाप की डांट से नाराज़ 4 बच्चियों ने छोड़ा घर... पुलिस ने किया रेलवे स्टेशन से बरामद 
मां-बाप की डांट से नाराज़ 4 बच्चियों ने छोड़ा घर... पुलिस ने किया रेलवे स्टेशन से बरामद

MP Latest News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में अलग-अलग परिवार की चार नाबालिक लड़कियां घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चंद घंटे में तलाश लिया. घटना भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके की है. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि इलाके से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई हैं. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग बच्चियों की तलाश के लिए टीम बनाई और अलग-अलग इलाको मे रवाना हुई. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के लगे CCTV कैमरो को खंगाला. जिसके बाद पुलिस को बच्चियों से जुड़े CCTV फुटेज मिले. 

रेलवे स्टेशन पर मिली चारों बच्चियां 

पुलिस ने इन फुटेज को अलग-अलग स्टेशनों में भी भेजा जिससे कि गुमशुदा बच्चियों की पतासाजी की जा सके. तलाशी के लिए सोशल मीडिया व्हाटस-एप, फेसबुक आदि पर भी बच्चियों की फोटो भेजी गई. इसके बाद नाबालिग बच्चियों का हुलिया तलाश कर RPF और GRP को इत्तिला दी गई. गहरी छानबीन के बाद बच्चियों को इटारसी रेल्वे स्टेशन पर देखा गया. नाबालिग बच्चियों के मिलने की खबर मिलते ही पुलिस इटारसी रवाना हुई. इसके बाद चारों नाबालिग बच्चियों से पूछताछ करने के बाद भोपाल लाकर परिजनों को सौंपा गया. 

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में रविवार को खत्म होगा नए सीएम का सस्पेंस, बैठक में हो सकती है चार दिग्गजों पर चर्चा!

घर छोड़कर क्यों गई थी बच्चियां? 

पूछताछ में बच्चियां ने बताया कि वे सभी एक ही मोहल्ले की हैं और एक-दूसरे को अच्छे से जानती हैं. लेकिन उनके घरवाले उन्हें हमेशा डांट-फटकार लगाते रहते हैं इसलिए घूमने के लिए चारों लाल बस में बैठकर रानी कमलापति स्टेशन गई. उन्हें वहां ट्रेन नहीं मिली फिर वो आटो में बैठकर भोपाल स्टेशन पहुंची. वहां से ट्रेन में बैठकर चारो बच्चियां इटारसी पहुंच गई. काफी तलाश के बाद भी परिजनों को बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस को इत्तिला दी गई और पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए सभी बच्चियों को सही-सलामत बरमाद करते हुए परिजनों को सौंप दिया. 

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार का ठीकरा पूर्व मंत्री ने भूपेश बघेल पर फोड़ा, कहा- 'तानाशाही रवैया है असली हार का कारण'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close