
Madhya Pradesh Assembly News: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी विधानसभा सदस्यों का आभार जताया है.
10 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र में कुल 9 बैठकें हुईं. सदन की कार्यवाही 56 घंटे से अधिक चली. इस दौरान, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों को बधाई और धन्यवाद दिया. नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को सदन के संचालन के लिए धन्यवाद दिया.
सीएम को जन्मदिन की बधाई
सदन ने कल मुख्यमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 25 मार्च को जन्मदिन है. मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन में सड़के पोस्टर से पट गई है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि वे भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंगलवार को उज्जैन आ सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सिवनी में BJYM नेता और थाना प्रभारी की कथित साजिश का ऑडियो वायरल, लाइन अटैच कर जांच जारी