PM Modi Visit Gwalior: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव का बिगुल बजते ही बड़े नेताओं का मध्य प्रदेश आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय से खबर मिलते ही ग्वालियर प्रशासन और पुलिस दौरे की तैयारी में जुट गया है. PM मोदी लगभग ढाई घंटे का समय ग्वालियर में गुजारेंगे. PM मोदी सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे.
जानिए PM मोदी का कार्यक्रम
PM मोदी एयरफोर्स के एयर बेस सेंटर पर उतरेंगे. इसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर बने सिंधिया बॉयज स्कूल पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर वह समारोह में शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि PM मोदी का महज 19 दिन के भीतर ये ग्वालियर का दूसरा दौरा है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे विमान से उतरेंगे. वहां कुछ देर रुकने के बाद PM मोदी 6:35 पर हेलीकॉप्टर से ही ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे.
PM शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक का समय सिंधिया स्कूल परिसर में ही बिताएंगे. ग्वालियर किले पर बनाए गए हेलीपैड पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्कूल की गवर्निंग के तमाम सदस्य PM मोदी की अगवानी करेंगे. बाद में PM मोदी को शाही अंदाज में समारोह स्थल तक ले जाया जाएगा. इसके बाद PM मोदी सिंधिया स्कूल के स्थापना की 125 वीं सालगिरह समारोह के आयोजन में भाग लेंगे और अपना संबोधन देंगे.
PM मोदी सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ग्वालियर किले से कार से एयरफोर्स के बेस सेंटर पहुंचेंगे. बताया गया है कि जब कार्यक्रम खत्म होगा तब तक ग्वालियर में शाम का समय हो जाएगा. जिसके चलते फिलहाल हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई है. इसलिए प्रशासन ने PM मोदी को कार से ले जाने के हिसाब से सड़क और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है.
20 किलोमीटर में तैनात होंगे 5000 सुरक्षाकर्मी
इस बीच PM मोदी के दौरा कार्यक्रम लेकर नियमों से जुड़ी चार सदस्य टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है. उनके साथ ग्वालियर के पुलिस और प्रशासनिक अफसर ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना किया और तमाम तैयारियों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ग्वालियर किले से एयरवेज सेंटर तक सड़क मार्ग से जाएंगे. यह पूरा इलाका 20 किलोमीटर का है. प्रधानमंत्री के रूट पर सुरक्षा में लगभग 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात करना होंगे, ग्वालियर में अभी पुलिस के पास साढ़े तीन हजार सुरक्षाकर्मी हैं. PM दौरे के लिए हमने डेढ़ हजार और लोगों की डिमांड की गई है.
'जय विलास पैलेस' में कर सकते है लंच या डिनर
इस बार PM मोदी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मेहमान होंगे और वे उनका आतिथ्य स्वीकार करेंगे. वे सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा 'जय विलास पैलेस' भी जा सकते हैं. यहां पर PM मोदी म्यूजियम का अवलोकन करने के साथ दोपहर या रात्रि भोज भी कर सकते है, प्रशासन महल के आसपास व्यवस्था और तैयारियां करने में जुटा हुआ है. महल में भी PM की भव्य और शाही आगवानी के लिए जोरदार तैयारियां चल रहीं हैं. हालांकि अभी PM का जो कार्यक्रम आया है. उसमें PM मोदी के महल जाने की कोई योजना नहीं है.
यह भी पढ़ें : MP Election: छतरपुर में दो प्रत्याशियों ने बिना अनुमति के आयोजित की सभा, पुलिस ने दर्ज की FIR