विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2023

MP Election 2023 : कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में क्यों लहराए गए BJP के झंडे?

Madhya Pradesh Assembly Elections: मंदसौर में भाजपा (BJP) प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया (Yashpal Singh Sisodia) और कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन (Vipin Jain) ने भी नामांकन रैली निकली. गुरुवार को दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने शहर से होकर  नामांकन रैली निकली. इस दौरान एक बार ऐसी स्थिति बनी कि कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में बीजेपी के झंडे लहराते हुए दिखाई दिए और "हर-हर मोदी" के नारे भी सुनाई दिए

MP Election 2023 : कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में क्यों लहराए गए BJP के झंडे?
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रेली में क्यों लहराए BJP के झंडे ?

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नज़दीक है. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी हलचल तेज़ है. मंदसौर (Mandsaur) में भाजपा (BJP) प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया (Yashpal Singh Sisodia) और कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन (Vipin Jain) ने भी नामांकन रैली निकली. गुरुवार को दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने शहर से होकर नामांकन रैली निकाली. इस दौरान एक बार ऐसी स्थिति बनी कि कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में बीजेपी के झंडे लहराते हुए दिखाई दिए और "हर-हर मोदी" के नारे भी सुनाई दिए. 

बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

दरअसल, जिला चिकित्सालय के सामने बने दशपुर कुंज के बाहर भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया की रैली चल रही थी. इसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन अपनी रैली के साथ इसी रूट पर दूसरी लेन पर आ गए. बस फिर क्या था....? बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मंच से कांग्रेस की रैली को निकलने के लिए रास्ता देने की हिदायत दी. राहत की बात यह रही कि मौके पर किसी तरह का कोई टकराव नहीं हुआ और कांग्रेस की रैली निकल गई. इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. 

ये भी पढ़े: MP Election 2023: छिंडवाड़ा में कमलनाथ से हुई पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की मुलाकात, इस जगह से लड़ सकती हैं चुनाव?

दोनों पार्टियों के दावेदारों के बीच कांटे की टक्कर 

मालूम हो कि मंदसौर से बीजेपी प्रत्याक्षी यशपाल सिंह सिसोदिया तीन बार से लगातार जीत दर्ज कर रहे है. पार्टी ने उनपर चौथी बार भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन पहले ग्राम पंचायत दलौदा के सरपंच रहे है और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर भी आसीन है. कांग्रेस ने जहां युवा विपिन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने अनुभवी यशपाल सिंह सिसोदिया पर एक बार फिर भरोसा जताया है. 

ये भी पढ़े: Udbhav Utsav: ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य-संगीत समारोह की आज से शुरुआत, विश्व भर के कलाकार होंगे शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close