विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 09, 2023

'मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की ही बनेगी सरकार'- केंद्रीय मंत्री सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे. जहां ग्वालियर हवाई अड्डे पर भाजपा के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सिंधिया ने हवाई अड्डे पर पहुंचे पत्रकारों बातचीत की. उन्होंने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा...

Read Time: 3 min
'मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की ही बनेगी सरकार'- केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Madhya Pradesh Assembly Elections: अल्प प्रवास पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान पर कहा कि मतदाता भगवान स्वरूप होते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले 5 राज्यों के चुनावों में तमाम मतदाताओं का भारतीय जनता पार्टी पर पूर्ण आशीर्वाद रहेगा. भाजपा के  विकास और प्रगति को देखते हुए जनता भाजपा पर भरोसा दिखाएगी. उन्होंने कहा, 'मैं दिल की गहराइयों से मध्य प्रदेश और पांचो प्रदेश की जनता की ओर से यह कामना करता हूं.'

'5 राज्यों का तो मैं नही कह सकता... लेकिन मध्य प्रदेश में तो भाजपा ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.'- ज्योतिरादित्य सिंधिया 

चुनाव आयोग के हर निर्णय का करेंगे पालन 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे. जहां ग्वालियर हवाई अड्डे पर भाजपा के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सिंधिया ने हवाई अड्डे पर पहुंचे पत्रकारों बातचीत की. उन्होंने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा...हम उसका पालन करेंगे क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान मतदान होता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सहित पांचो राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे. 

ये भी पढ़ें - Shivpuri: खेत में 12 फीट का अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य का तीखा हमला 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिनों कांग्रेस पर करारा प्रहार किया था. शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने 70 साल में पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया, यहां तक कि कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का भी विरोध किया था. सिंधिया ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाया. मालूम हो कि सिंधिया पहले कांग्रेस में थे, लेकिन 2020 में उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा का दामन थाम लिया था. 

ये भी पढ़ें - शिवपुरी में लगती है अनोखी क्लास, लड़कियों को सिखाए जाते है आत्मरक्षा के गुण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close