![MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश में 10 मार्च से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन होगा पेश MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश में 10 मार्च से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन होगा पेश](https://c.ndtvimg.com/2023-12/1mrbm7lg_mp-assembly-session_625x300_21_December_23.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP Budget 2025 Date: केंद्र सरकार अपना आम बजट 1 फरवरी को पेश कर चुकी है. इसके बाद अब मध्य प्रदेश के रहवासी भी एमपी सरकार के बजट के पेश होने का इंतजार कर रहे हैं. गुरुवार को इसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया. इसके अनुसार सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलना प्रस्तावित है. इस सत्र में सिर्फ नौ बैठकें होंगी.
इसलिए बढ़ी तारीख
केन्द्र सरकार का आम बजट पेश होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश की सरकार भी फरवरी महीने में बजट पेश कर सकती है. लेकिन सरकार इस बार मार्च में अपना बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है कि भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कारण इसकी तारीख आगे रखी गई. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले हैं.
6 दिनों का अवकाश
विधानसभा में मोहन यादव सरकार के बजट सत्र को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू किया जाएगा. इसी दिन अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा. फिर 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी. 14 मार्च से 16 मार्च तक होली अवकाश के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. 17 और 18 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी.
22 और 23 मार्च को अवकाश रहेगा. 24 मार्च को सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन रहेगा. इस तरह विधानसभा की 9 बैठकें होंगी. राज्यपाल मंगुभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. मध्य प्रदेश का बजट 11 से 13 मार्च के बीच पेश किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें पंचायत चुनाव : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात घर में घुसकर मार डाला
ये भी पढ़ें नक्सल इलाके में पहुंचे रक्षा मंत्रालय के अफसर, दिखा ऐसा नजारा कि ...