
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 8 ग्रामीण पानी में बह गए. मिली जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले में एक तालाब का तटबंध ढह जाने से आठ लोग बह गए. उप मंडल मजिस्ट्रेट तरूण जैन ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर थांदला तहसील के बहादुर पाड़ा गांव में भारी बारिश के बीच शनिवार रात को हुई.
ये भी पढ़ें- MP के मालवा-निमाड़ अंचल में बाढ़ जैसे हालात, करीब 8700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
दो शव बरामद
उन्होंने कहा, "रविवार सुबह दो शव बरामद किए गए, जबकि अन्य की तलाश जारी है, जिनमें तीन महिलाएं और इतने ही बच्चे शामिल हैं." उन्होंने बताया कि तालाब का निर्माण लगभग 20-25 साल पहले राज्य ग्रामीण इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया था.
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें- शिवपुरी : निर्माणाधीन पुल बना लोगों की मुसीबत ! आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं