शुक्रवार, 2 अगस्त को इंदौर की कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस लूट कांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी ही निकला. 35 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी बचे हुए आरोपियों की तलाश जारी है.
कॉन्ट्रैक्टर के कर्मचारी ने रची थी लूट की साजिश
शुक्रवार को हुई लूट के मामले में पुलिस को देर रात सुराग मिले. डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने इस मामले में एक टीम गठित की. जांच के दौरान पुलिस ने एक कर्मचारी की संदिग्ध भूमिका मानते हुए हिरासत में लिया और पूछताछ की. इस दौरान उसने अपने दो साथियों के नाम बताए.
26 लाख रुपये किए गए बरामद
इंदौर के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि ठेकेदार के 35 लाख रुपये लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. जब पुलिस ने इस मामले में गहरी पूछताछ की तो पता चला कि लूट की रिपोर्ट करने वाला ही लुटेरा निकला. आरोपी से लूटी गई राशि 35 लाख में से 26 लाख बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बचे हुए राशि की तलाश जारी है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
डीसीपी ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर करेंगी. इंदौर के पुलिस थाना लसूडिया के अंतर्गत स्कीम नंबर 78 में स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों के साथ 35 लाख की लूट को पुलिस ने सुलझाया है. एक आरोपी की गिरफ्तार भी हुई है. लूटी गई रकम में से लगभग 26 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस शेष राशि की तलाश में भी जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, DEO टीआर साहू के कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई