विज्ञापन

Mauganj के बंद घर में चोरी करने घुसे चोर, कर डाली बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या, घर का हाल देख चौंक उठी पुलिस

Mauganj Crime News: बंद घर में चोर चोरी करने के लिए दाखिल हुए. इस दौरान घर में मौजूद बुजुर्ग पति-पत्नी की नींद खुल गई. चोरों ने डर के मारे उन दोनों को मौत के घाट उतार दिया. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

Mauganj के बंद घर में चोरी करने घुसे चोर, कर डाली बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या, घर का हाल देख चौंक उठी पुलिस
चोरी करने के लिए आए बदमाशों ने कर दी वृद्ध दंपत्ति की हत्या

Latest Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) जिले से एक वृद्ध दंपत्ति (Old Couple) के हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 85 वर्षीय वृद्ध पति-पत्नी की बड़े ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, 85 वर्षीय बुजुर्ग के घर चोर चोरी करने की मंसा से आए थे. लेकिन, उन्होंने दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और स्पॉट को सुरक्षित कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

वारदात मऊगंज थाना क्षेत्र के उमरी ग्राम पंचायत अंतर्गत निविहा गांव से सामने आया है. यहां मंगल यादव (85 वर्ष) अपनी पत्नी तेरसी यादव के साथ घर में रहते थे. वहां चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने दोनों पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. गुरुवार की रात परिवार के लोग घर पहुंचे, तो वृद्ध दंपति के घर में चहल-पहल नहीं दिखी. कई बार उन्हें आवाज भी लगाई गई, लेकिन कोई घर से बाहर नहीं निकला. घर के अंदर जाकर देखने पर दोनों मृत हालत में पड़े हुए मिले.

पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा

घर में चोरी और हत्या की जानकारी परिवार वालों ने पुलिस को दी. बिना समय गवाएं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि घर के अंदर चोरों ने इस तरह तांडव मचाया था कि चावल से लेकर अनाज भी जमीन में बिखरा हुआ था, पेटियां टूटी हुई थी. सारे कपड़े सब बिखरे हुए थे. यहां तक कि वहां का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि बदमाशों ने बड़ी ही बारीकी से पूरे घर की तलाशी ली हैं.

ये भी पढ़ें :- Government Medicine: खेत के किनारे पड़ी मिलीं कोरोना काल की एक्सपायर्ड दवाएं, देखकर चौंक गए जिला अधिकारी

इस वजह से कर दी हत्या

मृतक मंगल यादव के पांच पुत्र हैं. सभी ने अपना-अपना हिस्सा बांट रखा है और सभी ग्राम पंचायत उमरी में परिवार के साथ रहते हैं. जबकि, निविहा गांव में मंगल यादव तेरसी यादव रहते थे. घटना स्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि बदमाश चोरी की नीयत से घर में घुसे और पति-पत्नी की नींद खुलने पर पहचान उजागर ना हो, इस वजह से दोनों की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें :- Raigarh: राहुल गांधी ने की पहल, फिर भी नहीं मिला बुजुर्ग बलिराम को न्याय! एक बार फिर बैठा धरने पर 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close