
PWD Former Chief Engineer House Raid: मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर के घर पर लोकायुक्त के छापा मारा है. लोकायुक्त की टीम ने जेपी मेहरा (Former Chief Engineer JP Mehra house Raid) के मन्नीपुरम स्थित आवास पर छापा मारा है. लोकायुक्त की टीम जेपी मेहरा के घर पर आज सुबह दबिश दी.
PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा
कार्यकाल के दौरान पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर पर भ्रष्टाचार करने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. लोकायुक्त के अधिकारी फिलहाल जीपी मेहरा के घर की सर्चिंग कर रही है.
मेहरा पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप
गुरुवार तड़के लोकायुक्त की टीम जेपी मेहरा के घर पर दबिश दी. जानकारी के मुताबिक, मेहरा के मणिपुरम स्थित घर पर बड़ी संख्या में लोकायुक्त अधिकारी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान जीपी मेहरा पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले में ही लोकायुक्त की टीम छापामारी की है.
दस्तावेजों की जांच में जुटी लोकायुक्त की टीम
फिलहाल लोकायुक्त की टीम जीपी मेहरा के निवास पर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है.