Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा है कि BJP आदिवासी, दलित और पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहती है. कांग्रेस (Congress) की सरकार आने के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म की जाएगी. दरअसल, कांग्रेस नेता झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट (Jhabua-Ratlam Lok Sabha seat) से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) के समर्थन में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा में BJP पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने संविधान की एक प्रति दिखाते हुए कहा कि BJP इस संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही है.
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा कि BJP नेता कहते हैं कि उनकी सरकार बनने पर आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्ग से आरक्षण छीन लिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार आने पर आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाएंगे. आरक्षण पर अदालत ने 50 प्रतिशत की लिमिट लगा रखी है, उसे हटा देंगे और गरीबों को, पिछड़ों को, दलितों और आदिवासियों को जितने आरक्षण की जरूरत है, उतना आरक्षण देने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है. संविधान को BJP और RSS खत्म करना चाहती है. इसे बदलना चाहती है. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है.
पक्की नौकरी का वादा
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आपके अधिकारों को छीनना चाहती है, यह उनका लक्ष्य है. हम आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की भागीदारी बढ़ाना चाहते हैं. हमने फैसला किया है कि जातीय जनगणना कराई जाएगी. इससे देश की राजनीति बदलने जा रही है. इसके अलावा किसानों की कर्ज माफी की होगी. युवाओं को पहली नौकरी पक्की होगी, जिसमें एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपये माह मिलेंगे.
ये भी पढ़ें :
"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- अगर संविधान को बचाना है तो...कांग्रेस को दो वोट
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)