
Madhya Pradesh Latest News in Hindi : देश भर के तमाम राज्यों में इस समय चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) का समय चल रहा है. ऐसे में तमाम प्रदेशों का प्रशासनिक विभाग अलर्ट हो गया है. Free & Fair Elections के लिए मध्य प्रदेश के तमाम ज़िलों में भी पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बात करें ग्वालियर ज़िले की तो यहां पर आपराधिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में ग्वालियर की DM रुचिका चौहान बे 45 लोगों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक्शन लिया है. इसमें 37 संदिग्ध तो वहीं, 8 आदतन अपराधी शामिल है. बता दें कि लोक शांति व जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर DM ने ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें :
CM यादव ने राहुल गांधी पर लगाए नफरत फ़ैलाने के आरोप, बाद में पिया गन्ने का जूस
जिला बदर किए गए अपराधी को जिले से बाहर जाने के बाद हर महीने अपने Address की खबर पुलिस थाने में दर्ज करानी होगी. इसी तरह कुछ अपराधियों को सदाचार बरतने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही उन्हें तय तारीख को पुलिस स्टेशन आकर अपनी हाज़िरी देनी होगी.
इन आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
मिली जानकारी के मुताबिक, जिन अपराधियों को जिला बदर किया गया है उसमें रामआसरे, आकाश उर्फ अक्कू, मनीष सिंह , रिहान उर्फ हनुमंत , कल्लू उर्फ कमलेश , रंजीत उर्फ राणा, राजू एवं कल्लू उर्फ राहुल के नाम शामिल है. इसमें शामिल सभी अपराधियों को 3 – 3 महीने की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा 37 संदिग्धों पर भी कार्रवाई की गई है. जिन्हें तय तारीख पर थाने में हाजिरी देनी होगी.
ये भी पढ़ें :
"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना