Chhindwara Madhya Pradesh : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले कांग्रेस (Congress0 नेताओं के अपनी पार्टी छोड़कर BJP में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को छिंदवाड़ा के महापौर भी BJP में शामिल हो गए... ऐसे में साफ़ है कि BJP अपनी एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा कर कांग्रेस के आखिरी किले को भी छीनने में भी जुटी गई है लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अभेद्य किला कहे जाने छिंदवाड़ा को अब पार्टी के ही लोग अलविदा कह कर जाते हुए नज़र आ रहे हैं.
छिंदवाड़ा के महापौर ने थामा BJP का 'हाथ'
BJP प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान
पंकज चतुर्वेदी
अहाके पहले नेता नहीं है. इससे पहले छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह और भी कई नेता BJP का दामन थाम चुके हैं. BJP का दावा है कि लगभग 20,000 से ज्यादा कांग्रेसी हाथ को झटका दे चुके हैं. BJP की न्यू ज्वाइनिंग टोली कांग्रेस के नाराज़ नेताओं पर नजर रखे हुए है. समय-समय पर उन्हें साधकर सदस्यता दिला रहे है. नेताओं के अलावा रिटायर्ड प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी अब राजनीतिक क्षेत्र में भाग्य आजमाने के लिए BJP का दामन थाम रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से पूर्व कांग्रेस कमलेश शाह ने BJP का दामन थाम लिया था. यही नहीं, कमलेश शाह के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद और पूर्व जनपद अध्यक्ष भी कांग्रेस छोड़ते भाजपाई हो गए थे. उन्होंने मोदी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर BJP में शामिल होने का फैसला लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस को चुनावों से पहले लगातार एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं.
Video: आखिर किस मजबूरी में माइक पर ही रोने लगी छात्रा, रोते हुए कांग्रेस प्रत्याशी से लगाई ये गुहार