भोपाल (Bhopal) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार जिला निर्वाचन कार्यालय ने भोपाल के मतदान केंद्र क्र. 210, 211 और 212 पर कूपन बॉक्स रखा है, जिसमें मतदाताओं से कूपन भरवा जा रहे हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 10:00 बजे 3:00 बजे और शाम 6:00 बजे लकी ड्रा निकाला जा रहा है. इन कूपंस में वोटर को डायमंड रिंग, टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन दी जाएगी. इधर, दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 211 में योगेश साहू को लकी ड्रा में डायमंड की रिंग इनाम में मिली है.
#LokSabhaElections2024 में मतदान के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भोपाल के मतदान केंद्र क्र. 210, 211 और 212 में लकी कूपन ड्रॉ काउंटर बनाया गया है।
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 7, 2024
मतदान के बाद कूपन भरने वाले मतदाताओं को ड्रॉ के माध्यम से इनाम भी दिए जा रहे हैं ।
#ChunavKaParv #YouAreTheOne pic.twitter.com/JVHw3pJ3nB
योगेश साहू को मिला डायमंड रिंग
राजधानी भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लकी ड्रॉ निकाला. मतदान करने वाले चार इमली निवासी योगेश साहू को डायमंड रिंग मिला.
वोटर्स को लुभाने के लिए लकी ड्रॉ की घोषणा
मध्य प्रदेश में दो चरणों की वोटिंग के बाद चुनाव आयोग की चिंता बढ़ दी है. दरअसल, दो चरणों की वोटिंग में भोपाल में वोटिंग प्रतिशत काफी कम था. वहीं आयोग ने वोटर्स को लुभाने के लिए लकी ड्रॉ की घोषणा की. चुनाव आयोग ने तीसरे चरण यानी 7 मई को भोपाल लोकसभा क्षेत्र में हर दो घंटे में एक लकी ड्रॉ की घोषणा की.
ये भी पढ़े: मैंने अपना कर्तव्य निभाया अब..., वोटिंग के बाद क्या बोले अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी