
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव जैसे -जैसे अपने अंजाम की ओर पहुंच रहा है. राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज होता जा रहा है. एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेता भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर तीसरी बार सत्ता में आने पर संविधान को बदलने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, भाजपा के नेता भी कांग्रेस को लोकतंत्र की हत्यारिन पार्टी बता रहे हैं.
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में रविवार को जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे पहले रखा है, जबकि कांग्रेस के लिए परिवार पहले आता है.
सीएम केजरीवाल पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
मोहन यादव ने कहा कि यह चुनाव परिवारवाद के खिलाफ है, क्योंकि एक तरफ देश के लिए सब कुछ करने वाला व्यक्ति और दूसरी तरफ देश की सारी ताकतों को एक ही परिवार में डालने की होड़ है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इसके साथ ही दिल्ली में एक ऐसी पार्टी है, जिसकी शुरुआत ही झूठ के साथ शुरू हुई थी. उस पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की झूठ के आगे तो शायद एवरेस्ट की चोटी की ऊंचाई भी छोटी पड़ जाए.
कांग्रेस पर तुष्टीकरण का भी लगाया आरोप
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के वक्त किसी भी प्रकार की आजादी नहीं थी, चाहे वह प्रेस की हो, या फिर जनता की और वही कांग्रेस कह रही है कि वह संविधान बचाएगी. उन्होंने कहा कि संविधान के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ कांग्रेस ने किया है और 100 से ज्यादा संशोधन कांग्रेस ने करवाए थे. इतना ही नहीं, इनका आरक्षण देने का काम भी तुष्टीकरण से प्रभावित है. इसका सबसे ताजा उदाहरण कर्नाटक है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर फिर साधा निशाना, बोले-भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है 'मोदी का परिवार '
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बेडकर साहब ने कहा था कि इस देश में धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता. आज कांग्रेस के पास अपना राजनीतिक वजूद नहीं बचा है, लेकिन सपना देख रहे हैं कि वे देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- PM Modi Exclusive: 400 सीटें जीतने पर संविधान बदलने के आरोपों पर पीएम ने खुलकर की बात, कांग्रेस को भी दिखाया आईना